लाइव न्यूज़ :

पर्यवेक्षकों के साथ बैठक रहे हैं राहुल गांधी, कमलनाथ सीएम और सिंधिया हो सकते हैं डिप्टी सीएम

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: December 13, 2018 10:12 IST

कमलनाथ का नाम सीएम और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम डिप्टी सीएम के लिए चुना जा सकता है। इसी तरह राजस्‍थान में अशोक गहलोत को सीएम और सचिन पायलट हो डिप्टी सीए  बनाए जाने की संभावना नजर आ रही है।

Open in App
ठळक मुद्देसूत्रों के मुताबिक पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक अंदरूनी संदेश मंच (एप) का उपयोग करते हुए गांधी ने उन्हें ऑडियो संदेश भेजा है और उन्होंने उनसे अपने-अपने राज्यों में मुख्यमंत्रियों के चयन के लिए फीडबैक मांगा है। छत्तीसगढ़ के संबंध में अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है। ऐसा बताया जा रहा है कि आज केवल राजस्‍थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों पर ही फैसला होना है।

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्‍थान में मुख्यमंत्री चुनने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीनों राज्यों के पर्यवक्षकों के साथ बृहस्पतिवार को दिल्ली में बैठक कर रहे हैं।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते किसी भी नेता और उसके समर्थकों को नाराज नहीं करना चाहती। ऐसे में तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के फार्मूले के बारे में तरकीब निकाली जा रही है।

ऐसे में एमपी में कमलनाथ का नाम सीएम और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम डिप्टी सीएम के लिए चुना जा सकता है। इसी तरह राजस्‍थान में अशोक गहलोत को सीएम और सचिन पायलट हो डिप्टी सीए  बनाए जाने की संभावना नजर आ रही है। सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों को दिल्ली बुला लिया गया है। दोनों राहुल से मुलाकात करेंगे।

जबकि छत्तीसगढ़ के संबंध में अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है। ऐसा बताया जा रहा है कि आज केवल राजस्‍थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों पर ही फैसला होना है।

इससे पहले छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए जबर्दस्त लॉबिंग के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इन तीनों राज्यों में हर राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी शीर्ष पसंद बताने को कहा है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक अंदरूनी संदेश मंच (एप) का उपयोग करते हुए गांधी ने उन्हें ऑडियो संदेश भेजा है और उन्होंने उनसे अपने-अपने राज्यों में मुख्यमंत्रियों के चयन के लिए फीडबैक मांगा है। 

बार-बार इस संबंध में जानने का प्रयास किये जाने के बावजूद पार्टी प्रवक्ताओं ने इस संदेश और उसके मजमून पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। यह संदेश कब भेजा गया है, उसका सटीक समय भी नहीं पता चल पाया है।

हालांकि सूत्रों का कहना है कि जिन राज्यों में चुनाव हुए, वहां अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं को यह संदेश भेजा गया है। इन तीनों राज्यों में से प्रत्येक में मुख्मयंत्री पद के लिए एक से अधिक नाम सामने आने के कारण गांधी ने अपने संदेश में कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की पसंद सीधे उन तक पहुंचनी चाहिए और इसके बारे में किसी भी अन्य को पता नहीं चलना चाहिए।

इस संबंध में पार्टी के एक वरिष्ठ विधायक ने भी शक्ति एप से ऐसा संदेश मिलने की पुष्टि की। यह एप कांग्रेस प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

टॅग्स :विधानसभा चुनावमध्य प्रदेश चुनावछत्तीसगढ़ चुनावराजस्‍थान चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

भारत4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान शुरू, जानें कौन आगे, कौन पीछे

भारतबेतिया विधानसभा सीटः कांग्रेस गढ़ पर भाजपा का कब्जा?, जानिए समीकरण और मतदाता संख्या, कौन मारेगा बाजी

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट