राहुल गांधी का आरोप- ट्विटर सीमित कर रहा मेरे फॉलोअर्स की संख्या, पीएम मोदी के दबाव में कर रहा काम

By विनीत कुमार | Published: January 27, 2022 09:02 AM2022-01-27T09:02:50+5:302022-01-27T09:05:39+5:30

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या पिछले करीब 6 महीने से सीमित हो गई है। उन्होंने इस संबंध में ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को चिट्ठी भी लिखी है।

Rahul Gandhi letter to Twitter says microblogging platform limiting his followers under govt pressure | राहुल गांधी का आरोप- ट्विटर सीमित कर रहा मेरे फॉलोअर्स की संख्या, पीएम मोदी के दबाव में कर रहा काम

राहुल गांधी का ट्विटर पर आरोप (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी का आरोप- अगस्त के बाद से उनके ट्विटर अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोतरी रूक गई है।राहुल गांधी के अनुसार अगस्त में उनके अकाउंट को कुछ दिनों के लिए ब्लॉक किए जाने के बाद ऐसा हुआ। राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को 27 दिसंबर को चिट्ठी भी लिखी।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि यह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म सरकार के दबाव में काम कर रहा है। राहुल ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि ट्विटर पर उनके अकाउंट में अब नए फॉलोअर्स के जुड़ने की गति में कमी आई है। राहुल गांधी के अनुसार अगस्त 2021 में उनके अकाउंट को कुछ दिनों के लिए ब्लॉक किए जाने के बाद उस पर फॉलोअर्स की संख्या का बढ़ना एक तरह से रूक गया है।

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को 27 दिसंबर को चिट्ठी लिखी थी। राहुल ने इसमें आरोप लगाया कि ये प्लेटफॉर्म संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में काम कर रहा है।

राहुल गांधी ने डेटा देते हुए ट्विटर पर लगाए आरोप

राहुल गांधी ने ट्विटर को आंकड़े देते हुए कहा है कि अगस्त से पहले उनके फॉलोअर्स की संख्या में हर महीने करीब 2.3 लाख का इजाफा हो रहा था। कुछ महीनों में 6.5 लाख तक नए फॉलोअर्स भी जुड़े। राहुल गांधी के मुताबिक अगस्त-2021 से हर महीने करीब उनके 2500 फॉलोअर्स कम होते जा रहे हैं। साथ ही उनके कुल फॉलोअर्स की संख्या भी तब से 1.95 करोड़ के आसपास ही टिकी हुई है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता शशि थरूर के ट्विटर अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या की तुलना भी की गई है। राहुल ने इन नेताओं के आंकड़े रखते हुए कहा कि इन सभी के फॉलोअर्स की संख्या में करीब-करीब समान गति से बढ़ोतरी हो रही पर उनके अकाउंट के साथ ऐसा नहीं रह गया है।

राहुल के आरोपों पर ट्विटर का क्या आया जवाब

अमेरिकी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' के अनुसार ट्विटर के प्रवक्ता ने राहुल गांधी के आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। हालांकि साथ ही कहा कि फॉलोअर्स की संख्या में उतार-चढ़ाव होता रहता है क्योंकि कंपनी स्पैम और हेरफेर वाले अकाउंट से निपटने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करती है।

प्रवक्ता ने कहा कि ट्विटर हर महीने उसकी नीतियों का उल्लंघन करने के लिए लाखों अकाउंट को हटाती रहती है। हालांकि, कांग्रेस ने ट्विटर की ओर से दिए गए स्पष्टीकरण को खारिज करते हुए कहा कि ये संतोषजनक जवाब नहीं है। राहुल गांधी के ऑफिस के डिजिटल कम्यूनिकेशन के इंचार्ज श्रीवत्स वाईबी ने कहा, 'यह न तो पूरी तरह से व्याख्यात्मक है और न ही संतोषजनक प्रतिक्रिया है...घटनाओं का कालक्रम ट्विटर के दावों से मेल नहीं खाता है।'

बता दें कि राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अगस्त-2021 में उस समय विवादों में आ गया था जब उन्होंने दिल्ली में एक रेप पीड़िता के परिवार की तस्वीर ट्वीट कर दी थी। भाजपा की शिकायत के बाद ट्विटर ने माना कि राहुल गांधी ने उसके नियमों की अनदेखी की है। इसके बाद ट्विटर ने 8 दिनों के लिए कांग्रेस नेता का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया था।

Web Title: Rahul Gandhi letter to Twitter says microblogging platform limiting his followers under govt pressure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे