HAL पहुंचे राहुल गांधी, कहा-राफेल सौदा छीनकर इसको बर्बाद करने की कोशिश की गई

By स्वाति सिंह | Published: October 13, 2018 05:32 PM2018-10-13T17:32:10+5:302018-10-13T17:32:10+5:30

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा 'देश के लिए आप लोगों ने जो काम किया है वह बहुत ही शानदार है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की रक्षा करने के लिए भारत एचएएल के कर्मचारियों का आभारी है। 

Rahul Gandhi interacts with serving&former HAL employees in Bengaluru | HAL पहुंचे राहुल गांधी, कहा-राफेल सौदा छीनकर इसको बर्बाद करने की कोशिश की गई

HAL पहुंचे राहुल गांधी, कहा-राफेल सौदा छीनकर इसको बर्बाद करने की कोशिश की गई

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के कर्मचारियों से मुलाकात की। राहुल ने एयरोस्पेस में कंपनी को रणनीतिक संपत्ति करार दिया।राहुल गांधी ने कहा कि एचएएल में काम करना बहुत गर्व की बात है। यहां राहुल ने कंपनी कर्मचारियों से राफेल मुद्दे पर बात की।

रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी एचएएल के मौजूदा एवं पूर्व कर्मचारियों से यहां बातचीत करते हुए राहुल ने कहा कि एचएएल ने देश के लिए शानदार काम किया है और हमारी हिफाजत करने तथा एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण देने के लिए देश इसका कर्जदार है। 

उन्होंने एचएएल मुख्यालय के पास मिंस्क स्कवायर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि एचएएल ‘एयरोस्पेस’ में एक सामरिक संपत्ति है और यह कोई साधारण कंपनी नहीं है।


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह यह समझने के लिए कर्मचारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं कि इस सामरिक संपत्ति (एचएएल) को और अधिक प्रभावी कैसे बनाया जाए ताकि जब हम सत्ता में आए, तब हम इस पर कहीं अधिक पुरजोर तरीके से काम कर सकें।

राहुल ने राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ अपने हमले के तहत यह बातचीत की। उन्होंने आरोप लगाया है कि फ्रांसीसी एरोस्पेस कंपनी दसाल्ट एवियेशन के साथ हुए इस सौदे में अनिल अंबानी की कंपनी को प्राथमिकता देकर एचएएल की अनदेखी की गई।

गौरतलब है कि विपक्षी पार्टी सरकार पर इस सौदे से अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस लिमिटेड को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस इस बारे में भी जवाब मांग रही है कि सरकारी कंपनी एचएएल को इस सौदे में शामिल क्यों नहीं किया गया, जैसा कि संप्रग सरकार के दौरान सौदे को अंतिम रूप दिए जाने के दौरान था। 

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एचएएल को अनुबंध नहीं देकर कर्नाटक के लोगों से रोजगार छीनने का आरोप लगाया है।

साथ ही, राहुल यह कहते आ रहे हैं कि रिलायंस डिफेंस की जगह एचएएल को चुने जाने से राज्य में काफी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलता। 

हालांकि, भाजपा और रिलायंस डिफेंस ने सभी आरोपों को झूठा करार देते हुए उसे खारिज कर दिया है। 

(भाषा इनपुट के साथ)
 

Web Title: Rahul Gandhi interacts with serving&former HAL employees in Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे