कर्नाटक में बोले राहुल गांधी- 'अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो, मुझे फर्क नहीं पड़ता'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 16, 2023 03:34 PM2023-04-16T15:34:20+5:302023-04-16T15:36:39+5:30

राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में चुनावी जनसभा की। यहां राहुल ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार ने संसद नहीं चलने दी। आमतौर पर विपक्ष संसद को रोकती है लेकिन पहली बार सरकार के मंत्रियों ने संसद को रोका। भाजपा सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमकाकर, डरा देंगे। मैं इनसे नहीं डरता।

Rahul Gandhi holds election rally in Kolar Karnataka attack on Narendra Modi regarding Adani case | कर्नाटक में बोले राहुल गांधी- 'अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो, मुझे फर्क नहीं पड़ता'

राहुल गांधी ने की कर्नाटक के कोलार में रैली

Highlightsराहुल गांधी ने की कर्नाटक के कोलार में रैलीकहा- भाजपा सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमकाकर, डरा देंगेकहा- मुझे अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता

बेंगलुरू: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में चुनावी जनसभा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अडानी मामले को लेकर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि वह किसी से नहीं डरते और चाहे जो हो जाए अडानी मामले पर सवाल पूछना बंद नहीं करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री जी अगर आप हजारों करोड़ रुपए अडानी को दे सकते हैं तो हम गरीबों, महिलाओं, युवाओं को पैसा दे सकते हैं। आपने दिल भर के अडानी की मदद की हम दिल भर के कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे। हमने कर्नाटक की जनता से 4 वादे किए हैं। पहला है कि हर घर के परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। दूसरा वादा है कि हर महीने हर महिला को 2000 रुपए दिए जाएंगे। तीसरा वादा है कि हर महिने हर परिवार को 10 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। चौथी योजना है कि हर महीने 2 साल के लिए कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को 3000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपए दिए जाएंगे।"

राहुल गांधी ने आगे कहा, "कर्नाटक में BJP सरकार ने क्या काम किया? उन्होंने 40% कमीशन खाया। काम करवाने के लिए BJP की सरकार ने कर्नाटक के लोगों से पैसा चोरी किया। जो भी उन्होंने किया उन्होंने 40% कमीशन लिया। यह मैं नहीं कह रहा, ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर यह बात कही है। प्रधानमंत्री ने इस खत का जवाब नहीं दिया। खत का जवाब न देने का मतलब है कि प्रधानमंत्री ने यह बात मान ली है कि कर्नाटक में 40% कमीशन लिया जाता है।"

अडानी मामले पर राहुल गांधी ने कहा, "मैंने संसद में पूछा कि अडानी की शेल कंपनी में 20,000 करोड़ रुपए किस के हैं? उसके बाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार ने संसद नहीं चलने दी। आमतौर पर विपक्ष संसद को रोकती है लेकिन पहली बार सरकार के मंत्रियों ने संसद को रोका। भाजपा सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमकाकर, डरा देंगे। मैं इनसे नहीं डरता। मैं फिर दौराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20,000 करोड़ रुपए अडानी की शेल कंपनी में किस के हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा मैं तब तक नहीं रुकुंगा। मुझे अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता। अडानी की डिफेंस इंन्फ्रास्ट्रक्चर की कंपनी में चीन का डायरेक्टर बैठा है। अडानी की शेल कंपनी में चीन का डायरेक्टर है। इसमें कोई जांच नहीं हो रही है। इसके बाद वह ध्यान भटकाने की बात करते हैं।"

Web Title: Rahul Gandhi holds election rally in Kolar Karnataka attack on Narendra Modi regarding Adani case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे