राफेल के बाद राहुल ने आयुष्मान भारत पर उठाए सवाल, कहा- अंबानी को 1.3 लाख करोड़ और योजना को 2 हजार करोड़ का झुनझुना

By पल्लवी कुमारी | Published: September 29, 2018 04:33 PM2018-09-29T16:33:45+5:302018-09-29T16:33:45+5:30

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी ट्वीट किया, , 'साहेब का कमाल देखो, राफेल का घोटाला देखो ,रुपए की टेढ़ी चाल देखो, तेल में उछाल देखो । मुंबई में पेट्रोल 90.75 रुपये और डीजल 79.23 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।’

Rahul Gandhi comment on Rafale deal Anil Ambani and ayushman bharat yojana(PMJAY) | राफेल के बाद राहुल ने आयुष्मान भारत पर उठाए सवाल, कहा- अंबानी को 1.3 लाख करोड़ और योजना को 2 हजार करोड़ का झुनझुना

राफेल के बाद राहुल ने आयुष्मान भारत पर उठाए सवाल, कहा- अंबानी को 1.3 लाख करोड़ और योजना को 2 हजार करोड़ का झुनझुना

नई दिल्ली, 29 सितंबर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार नरेन्द्र मोदी सरकार पर राफेल डील को लेकर निशाना साध रहे हैं। अब राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लेकर भी तंज कसा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्वीट करते हुए कहा,  पीएम मोदी का प्रचार ही समाचार है। राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना 'आयुष्मान भारत' के लिए आवंटित राशि को लेकर सवाल उठाए। 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''देश का चौकीदार ‘खुल जा सिमसिम’ कब कहता है? अनिल अम्बानी को राफेल घोटाले में 1,30,000 करोड़। 50 करोड़ भारतीयों को  आयुष्मान भारत PMJAY में 2000 करोड़!  5 लाख के स्वास्थ्य बीमा झुनझुने पर मोदीजी का सालाना प्रति व्यक्ति खर्च मात्र ₹40!वाह मोदीजी वाह, समाचार ही आपका प्रचार।"


राहुल गांधी ने इसके बाद पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी ट्वीट किया, , 'साहेब का कमाल देखो, राफेल का घोटाला देखो ,रुपए की टेढ़ी चाल देखो, तेल में उछाल देखो । मुंबई में पेट्रोल 90.75 रुपये और डीजल 79.23 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।’’ उन्होंने कहा, 'दिल्ली में पेट्रोल 83.4 रुपये और डीजल 74.63 रुपये हो गया है।


राहुल गांधी ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के विंध्य इलाके में दो दिवसीय चुनावी दौरे के दूसरे और अंतिम दिन रीवा जिले के बैंकुण्ठपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यूपीए सरकार के वक्त अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल थी। यह दाम अब घटकर 70 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।’’ 

उन्होंने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर क्यों नहीं कुछ बोलते हैं। बढ़ी हुई कीमतों से किसकी जेबें भरी जा रही हैं।’’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब पेट्रोल 50 रुपये में मिलता था, तब नरेन्द्र मोदी अक्सर अपने भाषणों में लोगों से इस बारे में सवाल पूछते थे, लेकिन अब तो लोगों को 50 रुपये में आधा लीटर पेट्रोल मिल रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हित को नजरअंदाज किया और देश के गिनती के उद्योगपतियों का लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपए का रिण माफ कर दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने वित्त मंत्री अरूण जेटली पर भी आरोप लगाया कि बैंकों का 9000 करोड़ रुपये का कर्जा चुकाये बगैर शराब कारोबारी विजय माल्या को देश से भागने में उन्होंने मदद की। लेकिन इस पर भी मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा है।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट) 

Web Title: Rahul Gandhi comment on Rafale deal Anil Ambani and ayushman bharat yojana(PMJAY)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे