WATCH: "मेरा नाम गांधी है....गांधी किसी से माफी नहीं मांगता है", संसद की सदस्यता रद्द होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी, स्पीकर को लेकर कही यह बात
By आजाद खान | Published: March 25, 2023 01:57 PM2023-03-25T13:57:28+5:302023-03-25T14:42:29+5:30
यही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए यह आरोप लगाया है कि जब उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया तो वे इस बात को लेकर स्पीकर के पास भी गए थे। ऐसे में कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि स्पीकर ने यह कहते हुए कि 'भैय्या मैं तो नहीं कर सकता'उनकी कोई मदद नहीं की है।

फोटो सोर्स: ANI
नई दिल्ली: संसद की सदस्यता रद्द होने पर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उनका नाम राहुल गांधी है और गांधी कभी माफी नहीं मांगता है। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि भाजपा के लोग जब यह कहते है कि जब राहुल गांधी से यह कहा जाता है कि वे माफी मांग ले तो वो माफी नहीं मांगते है।
इस पर बोलते हुए कांग्रेस नेता ने जवाब दिया है और कहा है कि 'मेरा नाम सावरकर नहीं है।' इस सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा है कि' गांधी कभी माफी नहीं मांगता है।' बता दें कि 2019 में कर्नाटक की एक रैली में 'मोदी सरनेम' को लेकर दिए गए बयान में लोकर अब जाकर फैसला आया है जिसमें सूरत की कोर्ट राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई। ऐसे में सजा होने के कारण कांग्रेस नेता की संसद की सदस्यता भी चली गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा राहुल गांधी ने
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए जब राहुल गांधी से पत्रकार ने यह सवाल पूछा कि भाजपा वाले यह कहते रहते है कि जब भी राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा जाता है तो वे माफी नहीं मांगते है। ऐसे में पत्रकार ने सवाल में आगे पूछा कि भाजपा के इन आरोपों को लेकर राहुल गांधी क्या सोचते है। इस पर बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि 'राहुल गांधी सोचता है कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगते हैं।'
#WATCH मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगता: कांग्रेस नेता राहुल गांधी pic.twitter.com/2IdoDVmbsC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2023
इस दौरान कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने पार्लियामेंट हाउस में यह कहा कि उन्हें बोलने दीजिए लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने यह भी कहा है कि वे इस सिलसिले में दो बार चिट्ठी भी लिखी है, लेकिन इन सब का कोई फायदा नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि मैने एक बार बोलने की इजाजत मांगी थी।
स्पीकर को लेकर कही यह बात
कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि जब उनके बार-बार बोलने पर जब उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया गया तो उन्होंने इसके लिए चिट्ठी लिखी और एक बार खुद वे स्पीकर से भी मिले है। राहुल के अनुसार, उन्होंने स्पीकर से स्वंय मुलाकात की और कहा कि सर आप लोकतंत्र के रक्षक है, मुझे बोलने दीजिए।
इस पर राहुल गांधी आगे कहते है कि मेरी बात सुनकर स्पीकर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा कि 'भैय्या मैं तो नहीं कर सकता'। इस पर राहुल ने आगे कहा कि आप नहीं कर सकते है तो और कौन कर सकता है...शायद मोदी जी से जाकर कहना होगा..वो तो करने नहीं देंगे।