राहुल गांधी का PM मोदी पर करारा हमला, कहा- भाषण के चक्कर में जनता को राशन देना भूल गए चौकीदार

By भाषा | Published: October 15, 2018 05:20 PM2018-10-15T17:20:44+5:302018-10-15T17:20:44+5:30

राहुल गांधी ने जीएचआई से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘चौकीदार ने भाषण खूब दिया, पेट का आसन भूल गये। योग-भोग सब खूब किया, जनता का राशन भूल गये।’’

Rahul gandhi attacks PM modi slips in Global hunger index in india | राहुल गांधी का PM मोदी पर करारा हमला, कहा- भाषण के चक्कर में जनता को राशन देना भूल गए चौकीदार

राहुल गांधी का PM मोदी पर करारा हमला, कहा- भाषण के चक्कर में जनता को राशन देना भूल गए चौकीदार

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वैश्विक भूख सूचकांक (जीएचआई) में भारत के 100वीं पायदान से फिसलकर 103वीं पायदान पर पहुंचने को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘चौकीदार’ ने खूब भाषण दिया, लेकिन जनता की भूख को भूल गए।

राहुल गांधी ने जीएचआई से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘चौकीदार ने भाषण खूब दिया, पेट का आसन भूल गये। योग-भोग सब खूब किया, जनता का राशन भूल गये।’’

राहुल गांधी ने जो खबर शेयर की है उसमें कहा गया है कि इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टिट्यूट (आईएफपीआरआई) नामक संस्था की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 119 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 103वें पायदान पर पहुंच गया है। पिछले साल भारत 100वें स्थान पर था।

चीन 25वें स्थान पर है। वहीं बांग्लादेश 86वें, नेपाल 72वें, श्रीलंका 67वें और म्यामांर 68वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान को 106वां स्थान मिला है

Web Title: Rahul gandhi attacks PM modi slips in Global hunger index in india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे