चीनी सेना द्वारा युवक के 'अपहरण' मामले पर राहुल गांधी ने कहा- 'पीएम की चुप्पी ही उनका बयान है'

By विनीत कुमार | Published: January 20, 2022 10:41 AM2022-01-20T10:41:10+5:302022-01-20T10:48:15+5:30

राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश के एक युवक के चीनी सेना द्वारा अपहरण किए जाने के मामले में ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

Rahul Gandhi attacks on PM Narendra Modi on chinese kidnapping Indian teen from Arunachal Pradesh | चीनी सेना द्वारा युवक के 'अपहरण' मामले पर राहुल गांधी ने कहा- 'पीएम की चुप्पी ही उनका बयान है'

चीनी सेना द्वारा युवक के 'अपहरण' मामले पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

Highlightsअरुणाचल प्रदेश के युवक को चीनी सेना द्वारा 'अगवा' किए जाने के मामले पर राहुल गांधी का ट्वीट। राहुल गांधी ने लिखा कि कांग्रेस अपहृत युवक के परिवार के साथ है। राहुल ने साथ ही कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी ही उनका बयान है।

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के एक युवक को चीन की सेना द्वारा कथित तौर पर अगवा किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। राहुल गांधी ने इस मामले पर ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल, अरुणाचल प्रदेश से सांसद तापिर गाओ ने दावा किया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने राज्य से 17 साल के एक किशोर का अपहरण कर लिया है।

राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर गुरुवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण किया है- हम मीराम तारौन के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे। PM की बुजदिल चुप्पी ही उनका बयान है- उन्हें फ़र्क़ नहीं पड़ता!'

इससे पहले बुधवार को भी राहुल गांधी ने चीन से जुड़े मुद्दे पर ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला किया था। राहुल गांधी ने चीन द्वारा एक पुल बनाए जाने की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था, हमारे देश में चीन एक कूटनीतिक पुल का निर्माण कर रहा है। PM की चुप्पी से PLA के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। अब तो ये डर है कहीं PM इस पुल का भी उद्घाटन करने ना पहुँच जायें।'

बता दें कि बुधवार को सांसद तापिर गाओ सीमा के पास से अरुणाचल प्रदेश के युवक का चीनी सेना द्वारा अपहरण किए जाने की बात कही थी।

गाओ के अनुसार में युवक भारतीय क्षेत्र के अपर सियांग जिले क रहने वाला है और चीनी सेना ने सियुंगला क्षेत्र के लुंगता जोर इलाके से उसका अपहरण किया। सांसद ने इस संबंध में तस्वीर के साथ एक ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि किशोर का अपहरण 18 जनवरी को किया गया।

एक अन्य ट्वीट में तापिर गाओ ने गुहार लगाई कि भारत सरकार की सभी एजेंसिया युवक को जल्द छुड़ा लाने की कोशिश करें।

पीटीआई के अनुसार लोअर सुबनसिरी जिले के जिला मुख्यालय जिरो से फोन पर सांसद ने कहा कि पीएलए से बचकर भागने में कामयाब रहे तरोन के दोस्त जॉनी यइयिंग ने स्थानीय अधिकारियों को अपहरण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों किशोर जिडो गांव के रहनेवाले हैं। सांसद ने कहा कि यह घटना उस स्थान के पास हुई, जहां शियांग नदी अरुणाचल प्रदेश में भारत में प्रवेश करती है।

Web Title: Rahul Gandhi attacks on PM Narendra Modi on chinese kidnapping Indian teen from Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे