'एक तो महामारी उस पर प्रधान अहंकारी', राहुल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर कसा तंज, कई विपक्षी नेता भी हमलावर

By शीलेष शर्मा | Published: May 23, 2021 07:21 PM2021-05-23T19:21:49+5:302021-05-23T19:25:02+5:30

कोरोना महामारी और वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इसके अलावा मायावती, पी चिदंबरम ने भी ट्वीट के जरिए कोविड प्रबंधन की आलोचना की।

Rahul Gandhi attack PM Narendra Modi on covid management and lack of vaccines | 'एक तो महामारी उस पर प्रधान अहंकारी', राहुल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर कसा तंज, कई विपक्षी नेता भी हमलावर

कोरोना संकट के बीच वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन की कमी और गंगा में हाल बहते मिले लाशों को लेकर साधा केंद्र पर निशानाचिदंबरम ने भी वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाया और कहा कि तेलंगाना के 29 जिलों में भी युवाओं को टीके नहीं मिल रहेमायावती ने ब्लैक फंगस और कोरोना महामारी को लेकर कहा कि देश में अभी भी तैयारी आधी अधूरी है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया, 'एक तो महामारी उस पर प्रधान अहंकारी'। राहुल यहीं नहीं रुके। 

उन्होंने फिर ट्वीट के ज़रिये एक फोटो का ज़िक्र कर मोदी पर हमला बोलते हुए लिखा, 'मुझे शवों के फोटो साझा करना अच्छा नहीं लगता। देश- दुनिया फोटो देख कर दुखी है, लेकिन जिन्होंने मज़बूरी में मृत प्रिय जनों को गंगा किनारे छोड़ दिया उनका दर्द भी समझना होगा- गलती उनकी नहीं , इसकी ज़िम्मेदारी सामूहिक नहीं सिर्फ केंद्र सरकार की है।' 

पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम भी मोदी सरकार पर दिन भर ट्वीट के ज़रिये हमला करते रहे। उन्होंने लिखा, 'दिल्ली में टीकों की कमी के कारण 18 - 44 आयु वर्ग के टीकाकरण को स्थगित करने के बाद तेलंगाना से बुरी खबर आयी है , राज्य के 33 ज़िलों में से 29 ज़िलों में टीका नहीं लगाया जा सका क्योंकि टीका ही नहीं था।'

कांग्रेस के साथ विपक्ष के दूसरे नेता भी हमलावर

बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने भी ब्लैक फंगस को लेकर कहा कि केंद्र को पूरी गंभीरता के साथ ठोस उपाय करने ज़रूरी हैं क्योंकि कोरोना को लेकर देश में अभी भी तैयारी आधी अधूरी है। 

माकापा के सीताराम येचुरी ने कुछ आंकड़े सार्वजानिक कए जिसके अनुसार देश में अगस्त से दिसंबर तक कोविशील्ड के 75 करोड़ , कोवाक्सिन के 55 करोड़ , कैडिला के 5 करोड़ , बायो-ई के 30 करोड़ , नोवावैक्स के 20 करोड़, बी बी नेसल के 10 करोड़, जेनोवा के 6 करोड़ , स्पूतनिक के 15.6 करोड़ टीके उपलब्ध होंगे जो मात्र 216 करोड़ होते हैं। येचुरी ने हालांकि सवाल उठाते हुए कहा कि ये सप्लाई कहां हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्री प्रचार के ज़रिये देश में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर झूठ बोल रहे है। उन्होंने साथ ही लिखा है कि सभी स्रोतों से वैक्सीन मंगाई जानी चाहिए और घरेलू उत्पादन को भी मजबूत करने की जरूरत है।

Web Title: Rahul Gandhi attack PM Narendra Modi on covid management and lack of vaccines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे