महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट, राहुल ने केंद्र पर किया हमला, कहा-2022 में 139 लाख करोड़ रुपये का कर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 13, 2022 07:45 PM2022-07-13T19:45:53+5:302022-07-13T19:47:02+5:30

कर्ज, बेरोजगारी और रुपये के मूल्य के आंकड़ों को साझा करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘जब ‘इगोनॉमिक्स’ ने ‘इकोनॉमिक्स’ (अर्थव्यवस्था) को पछाड़ दिया।’’

rahul gandhi attack pm narendra modi Egonomics' trumps ‘Economics’ Inflation unemployment fall rupee dollar 2022 debt Rs 139 lakh crore | महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट, राहुल ने केंद्र पर किया हमला, कहा-2022 में 139 लाख करोड़ रुपये का कर्ज

राहुल ने यह दावा भी किया कि प्रति व्यक्ति कर्ज 2014 में 44,348 रुपये था जो बढ़ कर 2022 में 1,01,048 रुपये हो गया है।

Highlights2014 में सरकार का कर्ज 56 लाख करोड़ रुपये था, जो 2022 में 139 लाख करोड़ रुपये हो गया है।बेरोजगारी दर 2014 के 4.7 प्रतिशत की तुलना में 2022 में 7.8 प्रतिशत हो गई है।रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत 2014 के 410 रुपये से बढ़ कर 1,053 रुपये हो गई है।

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और कर्ज के मुद्दों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट होने को लेकर बुधवार को सरकार पर प्रहार किया।

उन्होंने सरकार के कर्ज, बेरोजगारी और रुपये के मूल्य के आंकड़ों को साझा करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘जब ‘इगोनॉमिक्स’ ने ‘इकोनॉमिक्स’ (अर्थव्यवस्था) को पछाड़ दिया।’’ राहुल ने इस तरह का ब्योरा देने के लिए एक सारिणी साझा की और कहा कि 2014 में सरकार का कर्ज 56 लाख करोड़ रुपये था, जो 2022 में 139 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

इसी तरह, उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दर 2014 के 4.7 प्रतिशत की तुलना में 2022 में 7.8 प्रतिशत हो गई है और रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत 2014 के 410 रुपये से बढ़ कर 1,053 रुपये हो गई है। राहुल ने यह दावा भी किया कि प्रति व्यक्ति कर्ज 2014 में 44,348 रुपये था जो बढ़ कर 2022 में 1,01,048 रुपये हो गया है।

उन्होंने कहा कि व्यापार घाटा 2014 के 135 अरब डॉलर की तुलना में अभी 190 अरब डॉलर है। सारिणी में यह भी उल्लेख किया गया है कि 2014 में रुपये का मूल्य प्रति डॉलर 59 रुपये था, जो अब 80 रुपये हो गया है। 

Web Title: rahul gandhi attack pm narendra modi Egonomics' trumps ‘Economics’ Inflation unemployment fall rupee dollar 2022 debt Rs 139 lakh crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे