अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- प्रधानमंत्री को अपने 'मित्रों' की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता

By मनाली रस्तोगी | Published: June 17, 2022 10:55 AM2022-06-17T10:55:03+5:302022-06-17T11:45:54+5:30

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मांग की कि इस योजना को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा सरकार को नयी आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा। मतलब, योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है।"

Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra Slams PM Modi for Agneepath Scheme | अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- प्रधानमंत्री को अपने 'मित्रों' की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता

अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- प्रधानमंत्री को अपने 'मित्रों' की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता

Highlightsराहुल गांधी के अलावा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मांग की कि इस योजना को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।केंद्र सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूल-चूल परिवर्तन करते हुए तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती संबंधी अग्निपथ योजना की मंगलवार को घोषणा की थी।

नई दिल्ली: अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीएम मोदी पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "अग्निपथ- नौजवानों ने नकारा, कृषि कानून- किसानों ने नकारा, नोटबंदी- अर्थशास्त्रियों ने नकारा, GST- व्यापारियों ने नकारा। देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्योंकि उन्हें अपने 'मित्रों' की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।" 

वहीं, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मांग की कि इस योजना को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा सरकार को नयी आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा। मतलब, योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है।" उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी जी, इस योजना को तुरंत वापस लीजिए, वायुसेना की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और परिणाम दीजिए। सेना भर्ती को (आयु में छूट देकर) पहले की तरह कीजिए।"

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूल-चूल परिवर्तन करते हुए तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती संबंधी अग्निपथ योजना की मंगलवार को घोषणा की थी, जिसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी। बता दें कि राहुल गांधी के अलावा अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती भी अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध चुकी हैं। यही नहीं, देश के कई हिस्सों में इस योजना को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra Slams PM Modi for Agneepath Scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे