हर हफ्ते लाखों खाते हटाते हैं, फॉलोवर्स की संख्या सार्थक और सटीक, राहुल गांधी के आरोपों पर ट्विटर ने दिया जवाब

By अनिल शर्मा | Published: January 27, 2022 10:37 AM2022-01-27T10:37:14+5:302022-01-27T10:53:59+5:30

ट्विटर प्रवक्ता ने कहा कि फॉलोवर्स की संख्या में उतार-चढ़ाव हो सकता है। हम बड़े पैमाने पर स्पैम और दुर्भावनापूर्ण स्वचालन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। अच्छी सेवा उपलब्ध कराने और विश्वसनीय खातों का संचालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 

rahul gandhi accused of limiting followers on twitter reply number of followers is meaningful and accurate | हर हफ्ते लाखों खाते हटाते हैं, फॉलोवर्स की संख्या सार्थक और सटीक, राहुल गांधी के आरोपों पर ट्विटर ने दिया जवाब

हर हफ्ते लाखों खाते हटाते हैं, फॉलोवर्स की संख्या सार्थक और सटीक, राहुल गांधी के आरोपों पर ट्विटर ने दिया जवाब

Highlightsराहुल गांधी के आरोपों पर ट्विटर ने कहा कि प्लेटफॉर्म हेरफेर और स्पैम के प्रति जीरो-टॉलरेंस की नीति अपनाता हैनीतियों का उल्लंघन करने के चलते हम प्रत्येक सप्ताह लाखों खाते हटाते हैंः ट्विटर

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चिट्ठी लिख ट्विटर पर आरोप लगाया है कि अगस्त 2021 के बाद से ही उनके फॉलोवर्स की संख्या पर रोक लगा दी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगस्त में उनके अकाउंट को कुछ दिनों के लिए ब्लॉक किया गया जिसके बाद उनके फॉलोअर्स बढ़ने कम हो गए। 

राहुल गांधी के आरोपों पर ट्विटर ने भी जवाब दिया और कहा कि विश्वास रखें कि फॉलोअर्स की संख्या सार्थक और सटीक हैं। राहुल गांधी के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट से संबंधित पत्र के जवाब में ट्विटर प्रवक्ता ने कहा, सभी विश्वास रखें कि फॉलोअर्स की संख्या सार्थक और सटीक है। ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर हेरफेर और स्पैम के प्रति जीरो-टॉलरेंस की नीति अपनाता है।

ट्विटर प्रवक्ता ने कहा कि फॉलोवर्स की संख्या में उतार-चढ़ाव हो सकता है। हम बड़े पैमाने पर स्पैम और दुर्भावनापूर्ण स्वचालन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। अच्छी सेवा उपलब्ध कराने और विश्वसनीय खातों का संचालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।  ट्विटर ने जवाब में कहा है कि प्लेटफ़ॉर्म पर हेरफेर और स्पैम करने और हमारी नीतियों का उल्लंघन करने के चलते हम प्रत्येक सप्ताह लाखों खाते हटाते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप नवीनतम ट्विटर पारदर्शिता केंद्र अपडेट देख सकते हैं।

राहुल ने अपनी चिट्ठी में फॉलोवर्स की गिरावट से संबंधित आंकड़े भी दिए। उन्होंने कहा कि अगस्त से पहले हर महीने करीब 2.3 लाख फॉलोअर्स बढ़ रहे थे। इसके बाद कुछ महीनों में 6.5 लाख तक नए फॉलोअर्स भी जुड़े। लेकिन इसके बाद से हर महीने करीब  2500 फॉलोअर्स कम होते जा रहे हैं। साथ ही उनके कुल फॉलोअर्स की संख्या भी तब से 1.95 करोड़ के आसपास ही टिकी हुई है।

Web Title: rahul gandhi accused of limiting followers on twitter reply number of followers is meaningful and accurate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे