नयी दिल्ली, नौ फरवरी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार करने से संबंधित कथित टिप्पणी को लेकर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को बर्खास्त करने की मांग की और कहा कि उनको पद से नहीं हटाना भारतीय सैनिकों का अपमान होगा।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा सरकार के एक मंत्री भारत के खिलाफ मामला बनाकर चीन की मदद क्यों कर रहे हैं? उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए था। उनको बर्खास्त नहीं करना हर भारतीय जवान का अपमान है।’’
कांग्रेस नेता ने एक खबर टैग की जिसमें कहा गया है कि भारत ने चीन के मुकाबले कहीं ज्यादा एलएसी को पार किया है।
दूसरी तरफ, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी वीके सिंह की कथित टिप्पणी का हवाला देते हुए सदन में यह मामला उठाने की कोशिश की, हालांकि आसन से उन्हें अनुमति नहीं मिली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।