राहुल ने एलएसी पर टिप्पणी संबंधी खबर को लेकर वीके सिंह को बर्खास्त करने की मांग की

By भाषा | Updated: February 9, 2021 21:34 IST2021-02-09T21:34:11+5:302021-02-09T21:34:11+5:30

Rahul demands sacking of VK Singh over news related to LAC | राहुल ने एलएसी पर टिप्पणी संबंधी खबर को लेकर वीके सिंह को बर्खास्त करने की मांग की

राहुल ने एलएसी पर टिप्पणी संबंधी खबर को लेकर वीके सिंह को बर्खास्त करने की मांग की

नयी दिल्ली, नौ फरवरी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार करने से संबंधित कथित टिप्पणी को लेकर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को बर्खास्त करने की मांग की और कहा कि उनको पद से नहीं हटाना भारतीय सैनिकों का अपमान होगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा सरकार के एक मंत्री भारत के खिलाफ मामला बनाकर चीन की मदद क्यों कर रहे हैं? उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए था। उनको बर्खास्त नहीं करना हर भारतीय जवान का अपमान है।’’

कांग्रेस नेता ने एक खबर टैग की जिसमें कहा गया है कि भारत ने चीन के मुकाबले कहीं ज्यादा एलएसी को पार किया है।

दूसरी तरफ, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी वीके सिंह की कथित टिप्पणी का हवाला देते हुए सदन में यह मामला उठाने की कोशिश की, हालांकि आसन से उन्हें अनुमति नहीं मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul demands sacking of VK Singh over news related to LAC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे