राहुल गांधी ने कहा-सवालों से बचने के लिए PM मोदी भाग गए पंजाब की लवली यूनिवर्सिटी

By स्वाति सिंह | Published: January 3, 2019 12:53 PM2019-01-03T12:53:11+5:302019-01-03T12:53:11+5:30

इससे पहले गुरुवार को ही राहुल गांधी ने 'परीक्षा' के लिए प्रधानमंत्री को चार सवाल भी भेजे थे।

Rafale deal: Rahul Gandhi says, to avoid questions PM Narendra Modi ran away from Lovely University of Punjab | राहुल गांधी ने कहा-सवालों से बचने के लिए PM मोदी भाग गए पंजाब की लवली यूनिवर्सिटी

राहुल गांधी ने कहा-सवालों से बचने के लिए PM मोदी भाग गए पंजाब की लवली यूनिवर्सिटी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर ट्वीट के जरिए हमला किया। उन्होंने ट्वीट किया 'ऐसा लगता है, हमारे प्रधानमंत्री संसद और राफेल परीक्षा से बचकर निकल गए हैं, और आज पंजाब की लवली यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को लेक्चर देने वाले हैं.......मैं वहां के विद्यार्थियों से पूरे सम्मान के साथ आग्रह करता हूं, उनसे उन चार सवालों का जवाब मांगें, जो मैंने उनसे किए थे'।



बता दें कि इससे पहले गुरुवार को ही राहुल गांधी ने 'परीक्षा' के लिए प्रधानमंत्री को चार सवाल भी भेजे थे। राहुल ने पूछा था कि हर विमान के लिए 560 करोड़ रुपये की जगह 1600 करोड़ रुपये का भुगतान क्यों हुआ और करार 'एए' (रिलायंस समूह के अनिल अंबानी का संदर्भ) को क्यों दिया गया, सार्वजनिक क्षेत्र की हिन्दुस्तान ऐरोनाटिक्स लिमिटेड को क्यों नहीं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा,'कल, प्रधानमंत्री संसद में 'ओपन बुक राफेल सौदा परीक्षा' का सामना करेंगे।'

उन्होंने लिखा ‘‘परीक्षा के प्रश्न ये थे -
(प्रश्न1) 126 की जगह 36 विमानों की जरूरत क्यों? 
प्रश्न2) 560 करोड़ रुपये प्रति विमान की जगह 1600 करोड़ रुपये क्यों? 
प्रश्न3) मोदी जी, कृपया हमें बताइए कि पर्रिकर जी राफेल फाइल अपने बेडरूम में क्यों रखते हैं और इसमें क्या है? 
प्रश्न4) ‘एचएएल’ की जगह ‘एए’ क्यों? क्या वह (मोदी) आएंगे या प्रतिनिधि भेजेंगे?’’ 

उन्होंने बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और बाद में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री 'अपने कक्ष में छिप'  रहे हैं और उनके पास राफेल सौदे पर संसद में सवालों का सामना करने की हिम्मत नहीं है।
 

Web Title: Rafale deal: Rahul Gandhi says, to avoid questions PM Narendra Modi ran away from Lovely University of Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे