राफेल पर रार: पी चिदंबरम का कटाक्ष- लगता है कि चोर ने Rafale के दस्तावेज लौटा दिए

By भाषा | Published: March 9, 2019 10:44 AM2019-03-09T10:44:42+5:302019-03-09T10:44:42+5:30

rafale controversy chidambaram on Venugopal's fresh remark says I suppose thief returned documents | राफेल पर रार: पी चिदंबरम का कटाक्ष- लगता है कि चोर ने Rafale के दस्तावेज लौटा दिए

राफेल पर रार: पी चिदंबरम का कटाक्ष- लगता है कि चोर ने Rafale के दस्तावेज लौटा दिए

Highlightsराफेल से जुड़े दस्तावेज के चोरी होने की खबरों पर सफाई के बाद चिदंबरम ने कसा तंज अटॉर्नी जनरल ने शुक्रवार को दावा किया कि दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी नहीं हुए हैं

राफेल सौदे से जुड़े दस्तावेजों की चोरी के संदर्भ में अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल के ताजा दावे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को सरकार पर निशाना साधा। चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि चोर ने दस्तावेज लौटा दिए। चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'सरकार ने बुधवार को कहा कि दस्तावेज चोरी हो गए। शुक्रवार को कहा कि दस्तावेजों की फोटोकॉपी चोरी हुई है। मुझे लगता कि बीच में बृहस्पतिवार को चोर ने दस्तावेज लौटा दिए। मैं सरकार की समझ को सलाम करता हूं।' 


 

दरअसल, अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने शुक्रवार को दावा किया था कि राफेल से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी नहीं हुए हैं और सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए अपने जवाब में उनका मतलब था कि याचिकाकर्ताओं ने 'वास्तविक कागजातों की प्रति' का इस्तेमाल किया। इससे पहले वेणुगोपाल ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि राफेल विमान सौदे से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी किये गये हैं और याचिकाकर्ता इन दस्तावेजों के आधार पर विमानों की खरीद के खिलाफ याचिकायें रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार चाहते हैं।

नौकरियों से जुड़े मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सिर्फ तीन बड़े मुद्दे होंगे-'रोजगार, रोजगार और रोजगार।' 


सुप्रीम कोर्ट में वेणुगोपाल के राफेल सौदे से जुड़े दस्तावेज चोरी होने के खुलासे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा था और जांच की मांग की थी। गौरतलब है कि न्यूजी एजेंसी पीटीआई के अनुसार वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा, 'मुझे कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट में जो बहस हुई उस पर विपक्ष ने आरोप लगाये हैं कि फाइल रक्षा मंत्रालय से चोरी हुई। यह पूरी तरह से गलत है। यह बयान कि फाइल चोरी हुए हैं, पूरी तरह से गलत है।'

Web Title: rafale controversy chidambaram on Venugopal's fresh remark says I suppose thief returned documents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे