'गुजरात छोड़ दीजिए, हम सत्येंद्र जैन को रिहा कर देंगे', केजरीवाल का दावा भाजपा ने दिया ऑफर

By रुस्तम राणा | Published: November 5, 2022 03:02 PM2022-11-05T15:02:30+5:302022-11-05T15:13:49+5:30

शनिवार को इंडिया टुडे से बात करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा ने वादा किया था कि अगर आप गुजरात में चुनाव की दौड़ से हट जाती है, तो जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को रिहा कर दिया जाएगा।

Quit Gujarat, we will release Satyendar Jain, Kejriwal claims BJP made an offer | 'गुजरात छोड़ दीजिए, हम सत्येंद्र जैन को रिहा कर देंगे', केजरीवाल का दावा भाजपा ने दिया ऑफर

'गुजरात छोड़ दीजिए, हम सत्येंद्र जैन को रिहा कर देंगे', केजरीवाल का दावा भाजपा ने दिया ऑफर

Highlightsशनिवार को इंडिया टुडे से बात करते हुए केजरीवाल ने दावा कियाकहा- जपा ने वादा किया था कि अगर आप गुजरात में चुनाव की दौड़ से हट जाती है, तो जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को रिहा कर दिया जाएगा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर एक नया आरोप लगाया है। केजरीवाल ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को हमें यह ऑफर दिया था कि आप गुजरात चुनाव छोड़ दीजिए, तो बदले में सत्येंद्र जैन को रिहा कर देंगे। 

शनिवार को इंडिया टुडे से बात करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा ने वादा किया था कि अगर आप गुजरात में चुनाव की दौड़ से हट जाती है, तो जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को रिहा कर दिया जाएगा। केजरीवाल का यह नया दावा गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान के कुछ दिनों बाद किया गया है। 

इस दौरान आम आदमी पार्टी के मुखिया ने दिल्ली शराब घोटाले को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने अपनी पिछली बात को दोहराते हुए कहा कि भाजपा ने सिसोदिया से संपर्क किया और उन्हें भगवा पार्टी में शामिल होने के लिए राजी किया। उन्होंने अपने दावों को दोहराते हुए कहा कि भाजपा ने 'आप' छोड़ने पर सिसोदिया के खिलाफ सभी मामलों को रद्द करने की पेशकश की थी।

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने भी कहा था कि उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद की पेशकश की गई थी, अगर वे भाजपा से हाथ मिला लेते हैं तो। सिसोदिया का यह बयान तब सामने आया था जब केजरीवाल गुजरात में अपनी पार्टी की संभावित जीत की ओर इशारा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य को बदलाव की जरूरत है और बदलाव केजरीवाल हैं। 

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी शुरुआत से ही बेहद सक्रिय नजर आई है। यहां केजरीवाल ने लगातार चुनाव की घोषणा होने से पहले दौरा किया है। यहां चुनाव दो चरण में होगा। पहले चरण के तहत 01 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। जबकि 5 दिसंबर को दूसरे और आखिरी चरण का मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।  

Web Title: Quit Gujarat, we will release Satyendar Jain, Kejriwal claims BJP made an offer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे