दिल्ली में जलजमाव पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाएगा पीडब्ल्यूडी
By भाषा | Updated: July 5, 2021 18:55 IST2021-07-05T18:55:09+5:302021-07-05T18:55:09+5:30

दिल्ली में जलजमाव पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाएगा पीडब्ल्यूडी
नयी दिल्ली, पांच जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में जलजमाव पर नजर रखने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा और इसने अपने अधिकारियों से बारिश के मौसम में रात में निरीक्षण करने को भी कहा है।
ये निर्देश पीडब्ल्यूडी के प्रमुख इंजीनियर ने पिछले महीने पीडब्ल्यूडी सचिव से मुलाकात के बाद जारी किए हैं।
विभाग ने बाद में इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें कहा गया कि कार्यकारी अभियंता और अन्य कर्मचारी किसी भी तरह के जलजमाव के लिए जिम्मेदार होंगे।
सर्कुलर में कहा गया, ‘‘सभी प्रमुख इंजीनियर को जलजमाव के संभावित क्षेत्रों में कैमरा लगाना सुनिश्चित करना चाहिए जिसके लाइव फीड कार्यकारी अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं प्रमुख अभियंता के मोबाइल फोन पर मौजूद रहें।’’
इसमें कहा गया, ‘‘कार्यकारी अभियंताओं को बारिश के मौसम में रात में दौरा करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि जलजमाव नहीं हो।’’
विभाग ने अपने अधिकारियों से कहा कि नालों से कचरा हटाने की प्रक्रिया तेज की जाए ताकि मॉनसून से पहले इसे पूरा किया जा सके और जलजमाव की संभावना नहीं रहे।
पिछले वर्ष मॉनसून के दौरान नालों की सफाई नहीं होने और उनसे गाद निकालने में विलंब होने के कारण महानगर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया।
मध्य दिल्ली के मिंटो ब्रिज के नीचे जुलाई 2020 में एक मिनी ट्रक के डूब जाने से 56 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर मौत हो गई थी।
पीडब्ल्यूडी महानगर के 17 संभागों में 1260 किलोमीटर लंबी सड़कों से लगते 2050 किलोमीटर लंबे नालों का प्रबंधन करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।