दिल्ली में पूर्वांचलियों का संगठन छठ पूजा की ऑनलाइन मेजबानी करेगा

By भाषा | Published: November 18, 2020 07:57 PM2020-11-18T19:57:11+5:302020-11-18T19:57:11+5:30

Purvanchalis organization to host Chhath Puja online in Delhi | दिल्ली में पूर्वांचलियों का संगठन छठ पूजा की ऑनलाइन मेजबानी करेगा

दिल्ली में पूर्वांचलियों का संगठन छठ पूजा की ऑनलाइन मेजबानी करेगा

नयी दिल्ली, 18 नवंबर दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से प्राधिकारियों द्वारा नदियों और अन्य जलाशायों के किनारे छठ पूजा करने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद यहां पूर्वांचलियों- पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों- के संगठन ने श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन छठ पूजा की मेजबानी करने की योजना बनाई है।

चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत बुधवार को हुई। इस बार कोविड-19 की वजह से भगवान सूर्य को समर्पित लोकगीत और भक्ति का माहौल घरों तक ही सीमित है अन्यथा हर साल घाटों पर भक्तों की भीड़ जमा होती थी।

पूर्वांचल गौरव नामक संगठन इस बार छठ पर्व की ऑनलाइन मेजबानी 18 से 20 नवंबर के बीच करेगा।

संगठन के सदस्य ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए पूजा की मेजबानी फेसबुक और यूट्यूब के जरिये ऑनलाइन की जाएगी ताकि समुदाय के लोगों में घाटों और अन्य जलाशयों के किनारे छठ पूजा करने के भाव की कमी नहीं खले।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी संख्या में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग रहते हैं और हर साल यमुना नदी, तलाबों, झीलों और नहरों के किनारे छठ पूजा करते हैं।

वजीराबाद में क्यूदसिया घाट, सोनिया विहार, नजफगढ़ और कालिंदी कुंज कुछ प्रमुख घाट हैं जहां पर छठ पूजा होती है।

उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने कुछ दिन पहले नदी और अन्य जलाशयों के किनारे छठ पूजा के लिए लोगों के जमा होने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया था क्योंकि इससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Purvanchalis organization to host Chhath Puja online in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे