पुरी हिंसा: पांच पुलिसकर्मी निलंबित, 18 और लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 8, 2018 02:45 AM2018-10-08T02:45:51+5:302018-10-08T02:45:51+5:30

पुरी के पुलिस अधीक्षक सार्थक सारंगी ने बताया कि एक हवलदार और चार कांस्टेबल को बंद के दौरान अपना कर्तव्य निभाने में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया।

Puri violence: five policemen suspended, 18 more arrested | पुरी हिंसा: पांच पुलिसकर्मी निलंबित, 18 और लोग गिरफ्तार

पुरी हिंसा: पांच पुलिसकर्मी निलंबित, 18 और लोग गिरफ्तार

पुरी (ओडिशा), आठ अक्टूबरः पुरी में तीन अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में रविवार को पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। वहीं हिंसक घटनाओं के सिलसिले में 18 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुरी के पुलिस अधीक्षक सार्थक सारंगी ने बताया कि एक हवलदार और चार कांस्टेबल को बंद के दौरान अपना कर्तव्य निभाने में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया। बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजस्व मंत्री महेश्वर मोहंती के घर में तोड़फोड़ की थी। कुमुतीसाही इलाके में स्थित मंत्री के घर पर ये पुलिसकर्मी तैनात थे। 

उन्होंने बताया कि 18 लोगों को हिंसक घटनाओं के सिलसिले में रविवार को गिरफ्तार किया गया है। गत तीन अक्टूबर को सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन श्री जगन्नाथ सेना ने जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पंक्ति में लगने की नई व्यवस्था का विरोध करने के लिए 12 घंटे का बंद आहूत किया था और इसी दौरान हिंसक घटनाएं हुई। 

बंद के दौरान हिंसा के सिलसिले में अब तक गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। इससे पहले इन घटनाओं के सिलसिले में पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया था।

Web Title: Puri violence: five policemen suspended, 18 more arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे