पंजाब: रेहड़ी-पटरी वाले की सब्जी की टोकरी को ठोकर मारने के आरोप में एसएचओ निलंबित

By भाषा | Updated: May 5, 2021 20:19 IST2021-05-05T20:19:25+5:302021-05-05T20:19:25+5:30

Punjab: SHO suspended for stealing a vegetable basket of a street vendor | पंजाब: रेहड़ी-पटरी वाले की सब्जी की टोकरी को ठोकर मारने के आरोप में एसएचओ निलंबित

पंजाब: रेहड़ी-पटरी वाले की सब्जी की टोकरी को ठोकर मारने के आरोप में एसएचओ निलंबित

चंडीगढ़, पांच मई पंजाब में कथित तौर पर एक रेहड़ी-पटरी वाले की सब्जी की टोकरी को ठोकर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक एसएचओ (थाना प्रभारी) को निलंबित कर दिया गया।

वायरल वीडियों में फगवाड़ा के एसएचओ (शहर) नवदीप सिंह एक पटरी वाले की सब्जी की टोकरी को ठोकर मारते दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते पुलिस अधिकारियों को सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा।

राज्य के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने एक ट्वीट में कहा, '' पूरी तरह अस्वीकार्य एवं शर्मनाक। मैंने फगवाड़ा के एसएचओ को निलंबित कर दिया है। ऐसा व्यवहार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।''

पुलिस ने कहा कि नवदीप सिंह पटरी पर सब्जी बेचने वाले की संपत्ति को नुकसान पहुंचाते दिखाई दिए।

कपूरथला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर ने कहा कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।

कपूरथला पुलिस के अधिकारियों ने सब्जी विक्रेता के नुकसान की भरपायी के लिए अपने वेतन में से योगदान दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: SHO suspended for stealing a vegetable basket of a street vendor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे