पंजाब पुलिस ने एक व्यक्ति को महाराष्ट्र से यूएपीए कानून के तहत पकड़ा गया

By भाषा | Updated: February 9, 2021 13:01 IST2021-02-09T13:01:39+5:302021-02-09T13:01:39+5:30

Punjab Police arrested a person from Maharashtra under UAPA Act | पंजाब पुलिस ने एक व्यक्ति को महाराष्ट्र से यूएपीए कानून के तहत पकड़ा गया

पंजाब पुलिस ने एक व्यक्ति को महाराष्ट्र से यूएपीए कानून के तहत पकड़ा गया

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), नौ फरवरी पंजाब पुलिस ने गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम के तहत एक आरोपी को स्थानीय पुलिस की मदद से महाराष्ट्र के नांदेड से गिरफ्तार किया।

नांदेड़ पुलिस के अधिकारी ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपी की पहचान गुरपिंदर सिंह (उम्र करीब 40 साल) के तौर पर की गई है। वह पंजाब के मुक्तसर जिले का रहने वाला है और गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम के तहत वांछित था।

पुलिस ने मामले की विस्तृत जानकारी नहीं दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी अमृतसर से भाग कर आया था और नांदेड़ में कुछ समय से काम कर रहा था।

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने नांदेड़ पुलिस के साथ मिलकर रविवार को आरोपी को पकड़ा।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से नांदेड़ पुलिस ने उसे पंजाब पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Police arrested a person from Maharashtra under UAPA Act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे