लाइव न्यूज़ :

नीरव मोदी घोटाले को लेकर सुर्खियों में रहे पीएनबी बैंक में जागी देशभक्ति, अब हर एजीएम-ईजीएम में होगा राष्ट्रगान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2018 11:48 IST

नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के कथित घोटाले के सामने आने के बाद से पीएनबी को जनवरी-मार्च 2018 की तिमाही में में कुल 13,416 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

Open in App

पिछले एक साल में घोटालों को लेकर सुर्खियों में रहे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने फैसला किया है कि उसकी सालाना आम बैठक (एजीएम) और असाधारण आम बैठक (ईजीएम)  में राष्ट्रगान गाया जाएगा। यह बैठकें बैंक के नीति निर्धारण से जुड़े अहम फैसलों पर शेयर धारकों की राय जानने की लिए आयोजित की जाती हैं।

भारत के सरकारी क्षेत्र का यह बैंक तब चर्चा में आया था इसने सीबीआई में शिकायत दर्ज करायी की हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने उसे कई सौ करोड़ रुपये का चूना लगाया है। बैंक ने पहले 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की शिकायत की थी। बाद में यह राशि बढ़कर 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बतायी गयी। 

पीएनबी के सालाना आम बैठक में राष्ट्रगान गाये जाने का प्रस्ताव एक शेयर धारक ने पेश किया जिसे बैंक के नॉन-एग्जिक्यूटिव चेयरमैन सुनील मेहता ने मंजूरी दी। मेहता ने मीडिया इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि यह बैठक 18 सितंबर 2018 को हुई थी। इसी बैठक में फैसला लिया गया था कि बैंक की एजीएम और ईजीएम में राष्ट्रगान गाया जाएगा। बैंक की कथित सालाना बैठक वित्त वर्ष 2017-18 (एक अप्रैल 2017- 31 मार्च 2018) के वित्तीय लेखाजोखा पर विचार के लिए बुलायी गयी थी।

नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के कथित घोटाले के सामने आने के बाद से पीएनबी को जनवरी-मार्च 2018 की तिमाही में में कुल 13,416 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। अप्रैल-जून 2018 की तिमाही में पीएनबी को 940 करोड़ का घाटा हुआ। जुलाई-सितंबर 2018 की तिमाही में पीएनबी को 4532 करोड़ का घाटा हुआ।  

क्या है नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पीएनबी घोटाला

फरवरी 2018 में पंजाब नेशनल बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बैंक के कामकाज में अनियमितताएं बरती गईं। इसमें प्रमुख रूप से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के जरिए हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चौकसी ने भारतीय बैंकों के 13000 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला किया। पीएनबी के अनुसार मोदी और चौकसी ने साल 2011 से 2018 के बीच ये राशि बैंक से निकाली।

इस घोटाले में बैंक के कई अधिकारियों ने भी उसका साथ दिया। सीबीआई और ईडी ने इस मामले में नीरव मोदी, मेहुल चौकसी समेत पीएनबी के कई अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। मुंबई की अदालत नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को भगोड़ा घोषित कर चुकी है। 

 बैंक घोटालों के खुलासे से पहले ही नीरव मोदी और मेहुल चौकसी देश छोड़कर भाग गए थे। मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार दोनों की संपत्तियों को जब्त कर रहा है। ईडी अब तक 6000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर चुकी है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी दोनों अभी तक देश से फरार हैं।

 

टॅग्स :पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)राष्ट्रगाननीरव मोदीमेहुल चौकसीपीएनबी स्कैम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबेल्जियम की अदालत ने मेहुल चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने का दिया आदेश

भारतभगोड़ों के प्रत्यर्पण से अपराधियों को मिलेगा कड़ा संदेश

भारतभगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी को भारत लाने की तैयारी, ब्रिटिश अधिकारियों ने तिहाड़ जेल का किया निरीक्षण

भारत13000 करोड़ रुपये धोखाधड़ीः चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से फिर झटका, जमानत खारिज, सीबीआई की जीत, भारत आएगा भगोड़ा हीरा कारोबारी?

कारोबारजल्दी कीजिए, 8 अगस्त आखिरी मौका?, केवाईसी जल्द कराएं ग्राहक, भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पीएनबी ने उठाया कदम

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत