पंजाब: झोपड़ी में आग लगने से दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 20, 2022 11:04 AM2022-04-20T11:04:01+5:302022-04-20T11:07:53+5:30

लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) सुरिंदर सिंह ने बताया कि मारे गए लोग प्रवासी मजदूर थे और हादसे के समय यहां टिब्बा रोड पर नगरपालिका के कचरा ‘डंप यार्ड’ के पास स्थित अपनी झोपड़ी में सो रहे थे।

punjab ludhiana fire incident seven people charred to death including five children | पंजाब: झोपड़ी में आग लगने से दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत

पंजाब: झोपड़ी में आग लगने से दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत

Highlightsलुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) सुरिंदर सिंह ने बताया कि मारे गए लोग प्रवासी मजदूर थे।हादसे के समय यहां टिब्बा रोड पर नगरपालिका के कचरा ‘डंप यार्ड’ के पास स्थित अपनी झोपड़ी में सो रहे थे।आग सुबह करीब 3 बजे उस वक्त लगी जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे।

लुधियाना (पंजाब):पंजाब के लुधियाना जिले में एक झोपड़ी में बुधवार तड़के लगी आग में पांच बच्चों सहित एक ही परिवार के सात सदस्य जिंदा जल गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) सुरिंदर सिंह ने बताया कि मारे गए लोग प्रवासी मजदूर थे और हादसे के समय यहां टिब्बा रोड पर नगरपालिका के कचरा ‘डंप यार्ड’ के पास स्थित अपनी झोपड़ी में सो रहे थे।

टिब्बा के थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि हादसे में एक दम्पति और उनके पांच बच्चों की मौत हो गई। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि झोपड़ी में आग लगने की वजह का भी अभी पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक, आग सुबह करीब 3 बजे उस वक्त लगी जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय सुरेश शनि, 50 वर्षीय राणा देवी, 15 वर्षीय राखी कुमारी, 10 वर्षीय मनीषा कुमारी, 8 वर्षीय चंदा कुमारी, 6 वर्षीय गीता कुमारी और 2 वर्षीय सनी के रूप में हुई है। हालांकि, 17 वर्षीय राजेश सुरक्षित हैं।

उप अग्निशमन अधिकारी आतिश राय ने कहा कि आग लगने की सूचना पर सुंदर नगर स्टेशन की दमकल की गाड़ी ने काबू पा लिया लेकिन तब तक परिवार के सभी सदस्य जल कर मर चुके थे।

(भाषा से इनपुट के साथ)

Web Title: punjab ludhiana fire incident seven people charred to death including five children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे