पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल होगी पंजाब सरकार, बहिष्कार के मूड में CM भगवंत मान

By अंजली चौहान | Published: May 26, 2023 02:42 PM2023-05-26T14:42:16+5:302023-05-26T14:44:53+5:30

नीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक का हिस्सा पंजाब सरकार नहीं होगी। सीएम भगवंत मान सरकार ने बैठक का बहिष्कार कर सकती है।

Punjab government will not participate in Niti Aayog meeting headed by PM Modi CM Bhagwant Mann in boycott meeting | पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल होगी पंजाब सरकार, बहिष्कार के मूड में CM भगवंत मान

फाइल फोटो

Highlightsनीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल बैठक 27 मई को होने वाली हैनीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर सकती है पंजाब सरकार सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर अनदेखी का आरोप लगया

चंडीगढ़: केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच चल रही खींचातान के बीच पंजाब की 'आप' सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने नीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होने से इनकार करते हुए बहिष्कार का मन बनाया है।

बताया जा रहा है कि भगवंत मान के एक नोट के जरिए दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार पंजाब के हितों का ख्याल नहीं रख रही है और इसलिए बैठक का बहिष्कार किया जाएगा। 

दरअसल, नीति आयोग की आठवीं बैठक में 27 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे। पिछले साल हुई बैठक में पंजाब सीएम मान ने इसमें हिस्सा लिया था।

इस दौरान उन्होंने आरडीएफ, पराली और किसानों से जुड़े मुद्दों को उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद भी केंद्र सरकार ने उठाए गए मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया। 

गौरतलब है कि नीति आयोग सरकार की एक शीर्ष संस्था है जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोग के अध्यक्ष हैं। 

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बता दें कि 27 मई को ये बैठक दिन भर चलने वाली है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर बात की जाएगी, जिसमें विकसित भारत 2047, एमएसएमई पर जोर, बुनियादी ढांचा और निवेश, अनुपालन को कम करना, महिला अधिकारिता, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास, और क्षेत्र के विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए गति शक्ति पर चर्चा की जाएगी। 

आयोग के अनुसार,आठवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की तैयारी के लिए जनवरी 2023 में दूसरा मुख्य सचिव सम्मेलन आयोजित किया गया था, जहां इन विषयों पर व्यापक चर्चा की गई थी।

Web Title: Punjab government will not participate in Niti Aayog meeting headed by PM Modi CM Bhagwant Mann in boycott meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे