पंजाब सरकार ने दो किलोवाट तक बिजली कनेक्शन वाले लोगों के बिल माफ किये

By भाषा | Updated: September 29, 2021 17:02 IST2021-09-29T17:02:56+5:302021-09-29T17:02:56+5:30

Punjab government waives off bills of people having electricity connection up to two kilowatts | पंजाब सरकार ने दो किलोवाट तक बिजली कनेक्शन वाले लोगों के बिल माफ किये

पंजाब सरकार ने दो किलोवाट तक बिजली कनेक्शन वाले लोगों के बिल माफ किये

चंडीगढ़, 29 सितंबर पंजाब सरकार ने दो किलोवाट तक बिजली कनेक्शन वाले लोगों के बिजली बिल बुधवार को माफ कर दिए। सरकार के इस कदम से सरकारी खजाने पर 1,200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

राज्य मंत्रिमंडल ने यह भी फैसला किया कि अपने बिलों का भुगतान नहीं करने के कारण जिन लोगों के बिजली कनेक्शन काटे गये थे, उन्हें फिर से बहाल किया जायेगा।

चन्नी ने मीडिया से कहा, ‘‘हमने आज फैसला किया है कि जिन उपभोक्ताओं के पास दो किलोवाट तक लोड वाले कनेक्शन हैं, जो कुल उपभोक्ताओं का 80 प्रतिशत हैं, उनका बकाया माफ किया जाएगा और सरकार इसे वहन करेगी।’’

उन्होंने कहा कि सरकार बिजली कंपनी पीएसपीसीएल को उपभोक्ताओं के बकाये का भुगतान करेगी। चन्नी ने कहा कि इससे सरकारी खजाने पर 1,200 करोड़ रुपये का आर्थिक बोझ पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab government waives off bills of people having electricity connection up to two kilowatts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे