पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटायी

By भाषा | Updated: November 7, 2021 18:57 IST2021-11-07T18:57:04+5:302021-11-07T18:57:04+5:30

punjab government reduced the prices of petrol and diesel | पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटायी

पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटायी

(इंट्रो में शब्द विशेष को बदलते हुए रिपीट)

चंडीगढ़, सात नवंबर केंद्र द्वारा ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती किए जाने के कुछ दिनों बाद पंजाब में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीजल मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया है जिससे इनकी कीमतों में क्रमश: 10 रुपये प्रति लीटर और पांच रुपये प्रति लीटर तक की कमी होगी।

पेट्रोल और डीजल की नयी दरें आधी रात से लागू होंगी।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। चन्नी ने कहा, ‘‘हम आधी रात से पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर तक की कमी कर रहे हैं।’’

पंजाब में अभी पेट्रोल 106.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर है।

शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए राज्य सरकार से ईंधन पर कर कम करने की मांग कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: punjab government reduced the prices of petrol and diesel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे