पंजाब: एडीजीपी पत्र लीक मामले में प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: December 21, 2021 00:16 IST2021-12-21T00:16:04+5:302021-12-21T00:16:04+5:30

Punjab: FIR registered in ADGP letter leak case | पंजाब: एडीजीपी पत्र लीक मामले में प्राथमिकी दर्ज

पंजाब: एडीजीपी पत्र लीक मामले में प्राथमिकी दर्ज

चंडीगढ़, 20 दिसंबर पंजाब पुलिस ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा लिखे गए पत्र के लीक होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। पत्र में अधिकारी ने अकाली दल के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ मादक पदार्थों के कुछ मामलों में पुन: जांच करने में कानूनी बाधाओं का हवाला दिया था।

पत्र लीक होने और सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 14 दिसंबर को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

सूत्रों ने कहा कि प्राथमिकी मोहाली में राज्य साइबर अपराध ब्यूरो में दर्ज की गई ।

एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह पत्र अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस के अस्थाना ने राज्य के तत्कालीन पुलिस प्रमुख इकबाल प्रीत सिंह सहोता को लिखा था, जो सोशल मीडिया पर सामने आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: FIR registered in ADGP letter leak case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे