पंजाबः कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में जान गंवाने वाले चार किसानों के परिजनों को आर्थिक मदद दी

By भाषा | Published: January 21, 2021 03:22 PM2021-01-21T15:22:47+5:302021-01-21T15:22:47+5:30

Punjab: Financial assistance extended to families of four farmers who lost their lives in protest against agricultural laws | पंजाबः कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में जान गंवाने वाले चार किसानों के परिजनों को आर्थिक मदद दी

पंजाबः कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में जान गंवाने वाले चार किसानों के परिजनों को आर्थिक मदद दी

लुधियाना, 21 जनवरी नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लुधियाना के चार किसानों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भीषण ठंड के बावजूद पिछले करीब दो महीनों से तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान हैं।

प्रदर्शन में भाग लेने वाले कई किसानों की मौत दिल के दौरे पड़ने और सड़क दुर्घटनाओं सहित विभिन्न कारणों से हुई है।

लुधियाना के उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निर्देश पर उन किसानों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है, जो केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दुर्भाग्य से अपनी जान गंवा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक, लुधियाना जिले के पांच किसानों ने आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से चार किसानों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा पहले ही प्रदान किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: Financial assistance extended to families of four farmers who lost their lives in protest against agricultural laws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे