कोरोना से जंग: पंजाब ने 1 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, ऐसा करने वाला बना दूसरा राज्य
By सुमित राय | Updated: April 10, 2020 18:19 IST2020-04-10T17:26:56+5:302020-04-10T18:19:07+5:30
पंजाब के 17 जिले अब तक इस कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और इसी कारण पंजाब सरकार ने लॉकडाउन को 1 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है।

पंजाब सरकार (Punjab) ने लॉकडाउन को 1 मई तक बढ़ा दिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंजाब सरकार (Punjab) ने लॉकडाउन (Lockdown) को 1 मई तक बढ़ा दिया है। यह फैसला शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। पंजाब लॉकडाउन को बढ़ाने वाला दूसरा राज्य बन गया है। इससे पहले ओडिशा सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया था।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही कर्फ्यू बढ़ाने के संकेत दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि 15 अप्रैल से राज्य में गेहूं की खरीद शुरू होगी। इस दौरान किसानों को छूट दी जाएगी। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रखने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशभर में लॉकडाउन (Lockdown in India) की घोषणा की थी, जो 15 मार्च को खत्म हो रही है। हालांकि केंद्र सरकार ने अभी तक लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।
Punjab extends lockdown/curfew in the state till May 1st pic.twitter.com/mCjw01uy4D
— ANI (@ANI) April 10, 2020
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गुरुवार से मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा था, "पंजाब में अब मास्क पहनना अनिवार्य है। जब भी आप किसी आपात स्थिति में या आवश्यक वस्तुओं के लिए घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें।"
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक कुल 132 मामले सामने आए हैं और 11 लोगों इस महामारी से मौत हो चुकी है। 5 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
देशभर में कोरोना वायरस के अब तक तक 6700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 206 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस बीच 516 लोग ठीक भी हुए हैं। दुनियाभर में इस महामारी ने 16 लाख से ज्यादा लोगों की अपनी चपेट में ले चुका है और 97 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। विश्वभर में 3.53 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।