Punjab Elections 2022: फिल्म अभिनेता सोनू सूद पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, गाड़ी को किया जब्त, घर में रहने का दिया निर्देश
By रुस्तम राणा | Published: February 20, 2022 02:02 PM2022-02-20T14:02:58+5:302022-02-20T14:14:36+5:30
मोगा जिले के PRO प्रभदीप सिंह के अनुसार, फिल्म अभिनेता सोनू सूद एक पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनकी कार को जब्त कर उन्हें घर भेज दिया गया है। घर से बाहर निकलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Punjab Elections 2022: पंजाब में आज विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने मोगा में फिल्म अभिनेता सोनू सूद पर कार्रवाई की है। बॉलीवुड एक्टर की गाड़ी को सीज किया गया है और उन्हें घर पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। मोगा जिले के पीआरओ प्रभदीप सिंह के अनुसार, सोनू सूद एक पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनकी कार को जब्त कर उन्हें घर भेज दिया गया है। घर से बाहर निकलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
सोनू सूद के खिलाफ अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। दीदार सिंह के मुताबिक, सोनू सूद मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। इसके बाद चुनाव आयोग की टीम ने सोनू सूद को फॉलो किया और आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की। आपको बता दें कि पंजाब चुनाव में मोगा विधानसभा क्षेत्र से मालविका सूद सच्चर कांग्रेस पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ रही हैं।
Sonu Sood was trying to enter a polling booth. During this, his car was confiscated and he was sent home. Action will be taken against him if he steps out of his house: Moga District PRO Pradbhdeep Singh
— ANI (@ANI) February 20, 2022
His sister Malvika Sood is contesting from Moga as a Congress candidate. pic.twitter.com/Ueeb7CNy8t
पंजाब में आज (रविवार) सभी 117 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। यहां एक ही चरण में मतदान की प्रकिया संपन्न कराई जाएगी, जबकि नतीजे 10 मार्च को आएंगे। इस बार पंजाब में चतुष्कोणीय मुकाबला बताया जा रहा है। कांग्रेस के सामने अपनी सीट को बचाए रखने की चुनौती है तो आम आदमी पार्टी यहां सरकार बनाने की पुरजोर कोशिश में जुटी है। वहीं अकाली दल अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है। जबकि भारतीय जनता पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस साथ मिलकर चुनावी मैदान में हैं।