पंजाब विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक ली

By भाषा | Updated: March 13, 2021 18:43 IST2021-03-13T18:43:33+5:302021-03-13T18:43:33+5:30

Punjab Assembly Speaker Takes First Dose of Anti-Kovid Vaccine | पंजाब विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक ली

पंजाब विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक ली

चंडीगढ़, 13 मार्च पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा के पी सिंह ने शनिवार को यहां कोरोना वायरस-रोधी टीके की पहली खुराक ली।

सिंह (63) को यहां स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के नेहरू अस्पताल एक्सटेंशन के टीकाकरण केंद्र में टीका लगाया गया।

अपनी पहली खुराक लेने के बाद प्रसन्न दिख रहे सिंह ने लोगों से चिकित्सा विज्ञान में विश्वास रखने और टीकाकरण अभियान में शामिल होने का आग्रह किया।

पीजीआईएमईआर के एक बयान में सिंह के हवाले से कहा गया, "कोविड मामलों के फिर से बढ़ने के साथ ही हमें यह समझने के लिए किसी अन्य सबूत की आवश्यकता नहीं है कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। यह बहुत अधिक फैल रहा है और संक्रमित होने का खतरा बहुत अधिक है।’’

बयान में कहा गया, "टीकाकरण और मास्क पहनने, हाथ की सफाई और सामाजिक दूरी बनाने समेत उचित व्यवहार अपनाने से वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिल सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Assembly Speaker Takes First Dose of Anti-Kovid Vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे