अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-पंजाब में आप ही ईमानदार सरकार दे सकती है, पार्टी के सीएम चेहरे के बारे में क्या कहा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 29, 2021 14:53 IST2021-09-29T14:52:36+5:302021-09-29T14:53:52+5:30

पंजाब में आप के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने भी कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बड़ी घोषणाएं करेंगे।

punjab Arvind Kejriwal attacked Congress honest government what about the CM face of the party | अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-पंजाब में आप ही ईमानदार सरकार दे सकती है, पार्टी के सीएम चेहरे के बारे में क्या कहा

केजरीवाल बुधवार को लुधियाना जाएंगे और वहां के व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे।

Highlightsदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 30 सितंबर को संवाददाता सम्मेलन करेंगे।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं चन्नी साहब को सीएम बनने पर बधाई देता हूं। बेअदबी मामले से पंजाब के लोग खफा हैं।

मोहालीः आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोहाली पहुंचकर कांग्रेस पर हमला किया। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आप ही स्थिर और ईमानदार सरकार दे सकती है। कांग्रेस संकट पर कहा कि हम क्या राज्य के लोग देख रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं चन्नी साहब को सीएम बनने पर बधाई देता हूं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में दागी मंत्रियों को शामिल किया और दागी अधिकारियों को अच्छी पोस्टिंग दी। मैं उनसे उन्हें बर्खास्त करने और कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।

बेअदबी मामले से पंजाब के लोग खफा हैं। मामले का मास्टरमाइंड, मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है कि वह कौन है, उसे अभी तक कोई सजा नहीं मिली है। चन्नी साहब को कुंवर विजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट पढ़नी चाहिए, वे नाम खोज लेंगे। 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सकते हैं।

राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मोहाली में कहा कि हमने बार-बार कहा है कि हम आपको ऐसा सीएम चेहरा देंगे कि आप सभी को गर्व होगा, पंजाब को गर्व होगा। हम कल एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। पंजाब चुनावों के लिए उनकी पार्टी के सीएम चेहरे के बारे में पूछा गया था।

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे और इस दौरान वह ‘‘बड़ी’’ घोषणाएं करेंगे। पार्टी ने ट्विटर पर कहा कि केजरीवाल बुधवार को लुधियाना जाएंगे और वहां के व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे।

आप ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। वह कल लुधियाना जाएंगे और व्यापारियों से मिलेंगे। केजरीवाल 30 सितंबर को संवाददाता सम्मेलन करेंगे। इसमें बड़ी घोषणाएं करेंगे।’’

पंजाब में आप के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने भी कहा कि केजरीवाल बड़ी घोषणाएं करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल से पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे।’’ पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। 

Web Title: punjab Arvind Kejriwal attacked Congress honest government what about the CM face of the party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे