अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-पंजाब में आप ही ईमानदार सरकार दे सकती है, पार्टी के सीएम चेहरे के बारे में क्या कहा
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 29, 2021 14:53 IST2021-09-29T14:52:36+5:302021-09-29T14:53:52+5:30
पंजाब में आप के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने भी कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बड़ी घोषणाएं करेंगे।

केजरीवाल बुधवार को लुधियाना जाएंगे और वहां के व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे।
मोहालीः आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोहाली पहुंचकर कांग्रेस पर हमला किया। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आप ही स्थिर और ईमानदार सरकार दे सकती है। कांग्रेस संकट पर कहा कि हम क्या राज्य के लोग देख रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं चन्नी साहब को सीएम बनने पर बधाई देता हूं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में दागी मंत्रियों को शामिल किया और दागी अधिकारियों को अच्छी पोस्टिंग दी। मैं उनसे उन्हें बर्खास्त करने और कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।
I congratulate Channi sahab on becoming CM. I'd like to tell him that it's being alleged that he inducted tainted ministers in his cabinet & gave good postings to tainted officers. I request him to sack them&take action: AAP national convener & Delhi CM Arvind Kejriwal in Mohali pic.twitter.com/adSJ4t2Ct6
— ANI (@ANI) September 29, 2021
बेअदबी मामले से पंजाब के लोग खफा हैं। मामले का मास्टरमाइंड, मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है कि वह कौन है, उसे अभी तक कोई सजा नहीं मिली है। चन्नी साहब को कुंवर विजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट पढ़नी चाहिए, वे नाम खोज लेंगे। 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सकते हैं।
People of Punjab are upset over Bargari (sacrilege) case. Mastermind of the case, I don't need to say who he's, didn't get any punishment so far. Channi sahab should read Kunwar Vijay Pratap Singh's report, he'll find the names. They can be arrested within 24 hrs: Arvind Kejriwal pic.twitter.com/cH8NJyAVjb
— ANI (@ANI) September 29, 2021
राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मोहाली में कहा कि हमने बार-बार कहा है कि हम आपको ऐसा सीएम चेहरा देंगे कि आप सभी को गर्व होगा, पंजाब को गर्व होगा। हम कल एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। पंजाब चुनावों के लिए उनकी पार्टी के सीएम चेहरे के बारे में पूछा गया था।
We've said again & again that we'll give you such a CM face that all of you will be proud, Punjab will be proud. We're holding a detailed press conference tomorrow: AAP national convener & Delhi CM Arvind Kejriwal in Mohali, when asked about CM face of his party for Punjab polls pic.twitter.com/JGldVi8GL8
— ANI (@ANI) September 29, 2021
आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे और इस दौरान वह ‘‘बड़ी’’ घोषणाएं करेंगे। पार्टी ने ट्विटर पर कहा कि केजरीवाल बुधवार को लुधियाना जाएंगे और वहां के व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे।
आप ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। वह कल लुधियाना जाएंगे और व्यापारियों से मिलेंगे। केजरीवाल 30 सितंबर को संवाददाता सम्मेलन करेंगे। इसमें बड़ी घोषणाएं करेंगे।’’
पंजाब में आप के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने भी कहा कि केजरीवाल बड़ी घोषणाएं करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल से पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे।’’ पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।