ग्रंथियों पर हमला करने और पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के आरोपी की पुलिस हिरासत में हुई मौत, बेचैनी के बाद जेल से अस्पताल लाया गया था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2023 07:36 AM2023-05-02T07:36:37+5:302023-05-02T07:49:15+5:30

पुलिस ने बताया कि उसने ‘‘बेचैनी’’ महसूस होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे दोपहर में अस्पताल लाया गया था। उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे आरोपी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा।

punjab accused attacking priests and sacrilege of the holy book dies in custody | ग्रंथियों पर हमला करने और पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के आरोपी की पुलिस हिरासत में हुई मौत, बेचैनी के बाद जेल से अस्पताल लाया गया था

ग्रंथियों पर हमला करने और पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के आरोपी की पुलिस हिरासत में हुई मौत, बेचैनी के बाद जेल से अस्पताल लाया गया था

Highlightsमोरिंडा में स्थित एक गुरुद्वारे में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने और दो ग्रंथियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसकी पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। मानसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने बताया कि आरोपी की सिविल अस्पताल में मौत हो गई।

चंडीगढ़ः पंजाब के मोरिंडा में हाल में हुई बेअदबी की घटना के आरोपी की मानसा के सदर अस्पताल में सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि आरोपी को मानसा जिले की एक जेल में रखा गया था, जहां उसने ‘‘बेचैनी’’ महसूस होने की शिकायत की थी।

गौरतलब कि जसवीर सिंह नामक आरोपी को प्रदेश के रूपनगर जिले के मोरिंडा में स्थित एक गुरुद्वारे में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने और दो ग्रंथियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी द्वारा ग्रंथियों पर हमला करने का वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह गुरुग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे दो धार्मिक गुरुओं पर हमला किया था। हमले के बाद श्रद्धालुओं ने आरोपी की पिटाई भी की थी। उसकी पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। मानसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने बताया कि आरोपी की सिविल अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि उसने ‘‘बेचैनी’’ महसूस होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे दोपहर में अस्पताल लाया गया था। उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे आरोपी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा।

कोतवाली साहिब गुरुद्वारे में बेअदबी की इस घटना के बाद 24 अप्रैल को शहर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। मानसा सिविल अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि जसवीर सिंह को अपराह्न करीब चार बजे जेल से अस्पताल लाया गया क्योंकि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

चिकित्सक ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी हालत बिगड़ गई और उसका रक्तचाप एवं शरीर में ऑक्सीजन का स्तर काफी गिर गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आरोपी की रात करीब नौ बजकर 10 मिनट पर मौत हो गई। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: punjab accused attacking priests and sacrilege of the holy book dies in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे