रहने के मामले में पुणे सबसे अव्वल शहर, राजधानी दिल्ली टॉप 50 से बाहर, जानें बाकियों का हाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 13, 2018 23:22 IST2018-08-13T23:22:15+5:302018-08-13T23:22:15+5:30

भारत में रहने के मामले में कौन सा शहर सबसे अच्छा इसकी लिस्ट सोमवार को जारी की गई है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र का पुणे नंबर एक पर आया है।

pune in top ranked city on indian govts ease of living index new delh 65th | रहने के मामले में पुणे सबसे अव्वल शहर, राजधानी दिल्ली टॉप 50 से बाहर, जानें बाकियों का हाल

रहने के मामले में पुणे सबसे अव्वल शहर, राजधानी दिल्ली टॉप 50 से बाहर, जानें बाकियों का हाल

भारत में रहने के मामले में कौन सा शहर सबसे अच्छा इसकी लिस्ट सोमवार को जारी की गई है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र का पुणे नंबर एक पर आया है। अब बात अगर देश की राजधानी की की जाए तो दिल्ली इस लिस्ट में  65वें नंबर पर है। 

हाल ही मेंकेंद्रीय शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा इस लिस्ट को जारी किया गया है। इस लिस्ट के अनुसार नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। जबकि रहने लायक टॉप 10 शहरों में महाराष्ट्र के तीन शहर शामिल हैं। खास बात ये है कि यूपी और तमिलनाडु का एक भी शहर  टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना सका है। 

मंत्रालय ने 111 बड़े शहरों की लिस्ट देशवासियों के सामने पेश की है। हौरान करने वाली बात है कि इस लिस्ट में राजधानी दिल्ली काफी पिछड़ गई। कहा जा रहा है प्रदूषण के  कारण दिल्ली का स्थान गिरा है। वहीं,  टॉप 10 शहरों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजधानियों को जगह मिली है। उत्तर प्रदेश का रामपुर शहर इस सूची में सबसे अंतिम पायदान पर है। 

टॉप 10 शहरों की सूची में चौथे नंबर पर तिरुपति, पांचवें नंबर पर चंडीगढ़, छठे नंबर पर ठाणे, 7वें नंबर पर रायपुर, आठवें नंबर पर इंदौर, नौवें नंबर पर विजयवाड़ा और दसवें नंबर पर भोपाल है। ये लिस्ट लोगों के रहने के लिए हर एक बेस्ट को देखकर सरकार के द्वारा पेश की गई है।

वहीं, चेन्नई 14वां और नई दिल्ली को 65वां स्थान मिला है।  इस सर्वे में देश की आबादी को शामिल किया गया था कि वह क्या चाहते हैं। सर्वे में शहरों को 100 अंकों के जरिए 15 कैटिगरी और 78 मानकों पर कसा गया। संस्थानिक और सोशल पैरामीटर के 25-25 अंक निर्धारित थे। सबसे ज्यादा नंबर फिजिकल पैरामीटर के थे और 5 अंक इकनॉमिक पैरामीटर के थे।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: pune in top ranked city on indian govts ease of living index new delh 65th

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे