पाकिस्तान ने कहा- भारत की बताई 22 लोकेशंस में कहीं टेरर कैंप नहीं, आओ, आकर देख लो

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: March 28, 2019 11:27 AM2019-03-28T11:27:21+5:302019-03-28T11:37:45+5:30

Pulwama Attack: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने कहा है कि भारत की बताई जगहों में कहीं भी आतंकी कैंप नहीं हैं, भारत चाहे तो आकर मुआयना कर सकता है।

Pulwama Attack: Pakistan says no terror camps exist on 22 locations shared by India, will allow to visit on request | पाकिस्तान ने कहा- भारत की बताई 22 लोकेशंस में कहीं टेरर कैंप नहीं, आओ, आकर देख लो

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान ने भारत के सबूतों को नकारा है।

Highlightsपुलवामा आतंकी हमला: पाकिस्तान ने नकारे भारत के सबूत।पाकिस्तान बोला- भारत की बताई 22 जगहों में कहीं भी आतंकी शिविर नहीं।

Pulwama Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के सबूत भारत ने दुनिया भर को दिखाए हैं और इस हमले की जिम्मेदारी खुद पाक समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान यह मानने को तैयार नहीं है कि उसकी धरती से आतंकी कैंप चल रहे हैं।

पीटीआई की खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने कहा है कि भारत की बताई गई 22 लोकेशंस में से एक भी जगह पर आतंकी शिविर का वजूद नहीं है और भारत द्वारा निवेदन किए जाने पर वह उन जगहों पर उसे जाने देने के लिए भी तैयार है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने दावा किया है कि पुलवामा हमले को लेकर 54 लोगों से पूछताछ की जा रही है लेकिन अब तक उनका आतंकियों से कोई लिंक नहीं मिला है।

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। जैश आतंकी ने करीब साढ़े तीन सौ किलो विस्फोटक से भरी गाड़ी को सीआरपीएफ के काफिले में शामिल एक बस से भिड़ाकर फिदायीन हमला किया था। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

भारत ने करीब 72 देशों को इस हमले में पाकिस्तान के शामिल होने के सबूत दिखाकर साधा था और उसके बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश आतंकियों के सबसे बड़े कैंप को तबाह कर दिया था।

पाकिस्तान ने अगले दिन जवाब कार्रवाई की थी लेकिन इसमें भी उसे भारतीय वायुसेना से मुंह की खानी पड़ी थी। पाकिस्तान के कब्जे में आए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भी उसे चौतरफा दवाब के चलते छोड़ना पड़ा था।

बता दें कि भारत ने सीआरपीएफ कर्मियों पर 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में किए गए आतंकवादी हमले में जैश ए मोहम्मद की संलिप्तता के ‘विशिष्ट ब्यौरों’ और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के शिविरों के बारे में एक अधिकृत दस्तावेज 'डोजियर' पड़ोसी राष्ट्र को 27 फरवरी को सौंपा था। यह डोजियर पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को सौंपा गया था।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Pulwama Attack: Pakistan says no terror camps exist on 22 locations shared by India, will allow to visit on request

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे