पुलवामा हमले के बाद बीजेपी ने रद्द किए PM मोदी और अमित शाह के सभी राजनीतिक कार्यक्रम

By भाषा | Published: February 15, 2019 10:22 AM2019-02-15T10:22:40+5:302019-02-15T10:29:07+5:30

मोदी और शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेता आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रैलियां और अन्य राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं।

Pulwama attack: BJP canceles all political programs of PM Modi and Amit Shah | पुलवामा हमले के बाद बीजेपी ने रद्द किए PM मोदी और अमित शाह के सभी राजनीतिक कार्यक्रम

पुलवामा हमले के बाद बीजेपी ने रद्द किए PM मोदी और अमित शाह के सभी राजनीतिक कार्यक्रम

Highlightsलोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी और शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेता रैलियां कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को हुए पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवानों की शहादत की पुष्टि की।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के सभी नेताओं ने शुक्रवार को होने वाले अपने राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं।

गौरतलब है कि पुलवामा में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।

मोदी और शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेता आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रैलियां और अन्य राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं।

42 शहीद जवानों के नाम जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को हुए पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवानों की शहादत की पुष्टि की। पुलिस ने हमले में मारे गये 42 जवानों की नाम की लिस्ट जारी की है। 

जिन जवानों के नाम की पुष्टि की गई है वो सभी उस बस में सवार थे जिसमें आत्मघाती कार हमलावार ने  टक्कर मारी थी। 

गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों भरी कार से टक्कर मार दी। आतंकवादी ने जिस बस में सीधी टक्कर मारी उसमें 42 जवान सवार थे। इस बस में सवार सभी जवानों की मौत हो गयी। 

इस हमले में सीआरपीएफ की चार बसों को ज्यादा नुकसान पहुंचा। सीआरपीएफ के काफिले में करीब 70 बसें थीं जिनमें 2500 से ज्यादा जवान सवार थे। 

English summary :
On Thursday, a militant from Jaish-e-Mohammed hit the bus of CRPF jawans with explosives-laden vehicles, in which at least 40 jawans were killed and many were critically injured.


Web Title: Pulwama attack: BJP canceles all political programs of PM Modi and Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे