पुडुचेरी: योजनाओं को मंजूरी देने में बेदी की ओर से कथित देरी के खिलाफ मंत्री का धरना जारी

By भाषा | Published: January 14, 2021 04:48 PM2021-01-14T16:48:48+5:302021-01-14T16:48:48+5:30

Puducherry: Minister's sit-in continues against Bedi's alleged delay in approving plans | पुडुचेरी: योजनाओं को मंजूरी देने में बेदी की ओर से कथित देरी के खिलाफ मंत्री का धरना जारी

पुडुचेरी: योजनाओं को मंजूरी देने में बेदी की ओर से कथित देरी के खिलाफ मंत्री का धरना जारी

पुडुचेरी, 14 जनवरी पुडुचेरी के मंत्री एम कंडासामी का उपराज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना बृहस्पतिवार को लगातार पांचवे दिन भी जारी रहा। मंत्री का आरोप है कि बेदी 15 योजनाओं को अपनी मंजूरी देने में देरी कर रही हैं।

कल्याण मंत्री कंडासामी ने कहा विधानसभा के गलियारे में धरने पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक बेदी हाल ही में पेश की गईं फाइलों को मंजूरी नहीं दे देतीं, तब तक वह अपना धरना खत्म नहीं करेंगे।

इसके अलावा कंडासामी ने बेदी से 10,000 और लोगों को वृद्धावस्था पेंशन देने, आदि द्रविडर परिवारों को दी जाने वाली आवासीय रियायत को चार लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने तथा सरकार द्वारा संचालित एएफटी मिल, श्री भारती मिल और स्वदेशी कपास मिल को दोबारा खोलने का अनुरोध किया था।

उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वे इस मामले में दखल देते हुए बेदी को योजनाओं को मंजूरी देने का निर्देश दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry: Minister's sit-in continues against Bedi's alleged delay in approving plans

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे