पुडुचेरी, 21 जनवरी पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी शुक्रवार को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। यहां आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकरी दी।
सूत्रों ने कहा कि नारायणसामी मंत्रिमंडल के दल के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात करने जा रहे हैं। मुलाकात के दौरान वह राष्ट्रपति से उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाने की अपील करेंगे।
राज्य के कृषि मंत्री आर कमलकन्नन, कल्याण मंत्री एम कांडासामी, स्वास्थ्य मंत्री एम कृष्ण राव और पुडुचेरी के इकलौते लोकसभा सांसद वी वैथिलिंगम मुख्यमंत्री के साथ होंगे।
इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।
नारायणसामी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों तथा कांग्रेस नीत सेक्यूलर डेमोक्रेटिक अलायंस से जुड़े राजनीतिक दलों ने सरकार द्वारा मंजूरी के लिये पेश किये गए प्रस्तावों पर उपराज्याल के नकारात्मक रवैये के खिलाफ आठ जनवरी को यहां तीन दिन तक धरना दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।