जनप्रतिनिधि सुनिश्चित करें कि लोगों तक विकास बिना विलंब के पहुंचे : उप राष्ट्रपति
By भाषा | Updated: February 5, 2021 23:14 IST2021-02-05T23:14:21+5:302021-02-05T23:14:21+5:30

जनप्रतिनिधि सुनिश्चित करें कि लोगों तक विकास बिना विलंब के पहुंचे : उप राष्ट्रपति
नयी दिल्ली, पांच फरवरी उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों और सरकार का आह्वान किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि विकास बिना किसी विलंब के देश के सभी नागरिकों तक पहुंचे।
वह "पार्लियामेंट मैसेंजर इन राजस्थान" शीर्षक वाली एक पुस्तक के डिजिटल विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सांसद लोकलुभावनवाद छोड़ें और विकास की जरूरतों को लेकर लोगों का मार्गदर्शन करें।
उपराष्ट्रपति ने जनप्रतिनिधियों और सरकार का आह्वान किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि विकास बिना किसी विलंब के देश के सभी नागरिकों तक पहुंचे।
उन्होंने सांसदों से कहा, "मेरा सांसदों को सुझाव है कि वे सांसद निधि योजना का इस्तेमाल 'आदर्श गांवों' के विकास में करें।"
नायडू ने कहा, "सदन में चर्चा का स्तर गिर रहा है, लोगों की नजर में नेताओं की छवि खराब हो रही है,मेरी सभी निर्वाचित सदस्यों से अपील है कि पद की गरिमा और अपने कर्तव्यों का ध्यान रखें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।