कौवैक्सिन बनाने में इस्तेमाल सामग्री की आपूर्ति भारत बयोटेक को करने के लिए पीएसयू को मिला ‘लोन लाइसेंस’

By भाषा | Updated: August 13, 2021 21:17 IST2021-08-13T21:17:12+5:302021-08-13T21:17:12+5:30

PSU gets 'loan license' to supply material used to make Covaxin to Bharat Biotech | कौवैक्सिन बनाने में इस्तेमाल सामग्री की आपूर्ति भारत बयोटेक को करने के लिए पीएसयू को मिला ‘लोन लाइसेंस’

कौवैक्सिन बनाने में इस्तेमाल सामग्री की आपूर्ति भारत बयोटेक को करने के लिए पीएसयू को मिला ‘लोन लाइसेंस’

नयी दिल्ली, 13 अगस्त हैदराबाद स्थित सार्वजनिक उपक्रम इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड (आईआईएल) को कोवैक्सिन टीके के उत्पादन में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति भारत बायोटेक को करने के लिए सीडीएससीओ ने लोन लाइसेंस प्रदान किया है। जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि टीके में इस्तेमाल होने वाली सामग्री का उत्पादन आईआईएल के पुनरुद्देशित संयंत्र से होगा।

डीबीटी और जैव प्रौद्योगिकी औद्योगिक अनुंसधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) ने ‘मिशन कोविड सुरक्षा’ के तहत कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सिन का उत्पादन बढ़ाने की योजना शुरू की है। इस टीके को भारत बायोटेक ने विकसित किया है।

डीबीटी ने कहा, ‘‘ हैदराबाद स्थित आईआईएल पहला संयंत्र है जिसे केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से कोवैक्सिन बनाने में इस्तेमाल सामग्री की आपूर्ति करने का लोन लाइसेंस मिला है। यह सामग्री आईआईएल के पुरुद्देशित इकाई में उत्पादित कर भारत बयोटेक को भेजी जाएगी।’’

आईआईएल सार्वजनिक क्षेत्र के तीन उपक्रमों में से एक है जिन्हें कोवैक्सिन टीके का उत्पादन करने की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी ने कोवैक्सिन टीके की सामग्री की पहली खेप की आपूर्ति शुक्रवार को भारत बायोटेक को की।

शुरुआत में आईआईएल हर महीने 20 से 30 लाख कोवैक्सिन टीके की खुराक का उत्पादन करेगी। इसके बाद अगले कुछ सप्ताह में कर्कपत्ला के नये संयंत्र से 40 से 50 लाख खुराक का उत्पादन करेगी।

डीबीटी की सचिव और बीआईआरएसी की अध्यक्ष रेणु स्वरूप ने कहा कि सरकार कोवैक्सिन का उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार कार्य और हर संभव प्रयास कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PSU gets 'loan license' to supply material used to make Covaxin to Bharat Biotech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे