PSEB 10th Class Results 2018: जानिए कब आएंगे पंजाब बोर्ड 10वीं के रिजल्ट, कैसे करें चेक

By धीरज पाल | Published: May 2, 2018 06:50 PM2018-05-02T18:50:27+5:302018-05-02T18:50:27+5:30

PSEB 10th Class Results 2018: Punjab Board Results 2018 पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों की नजर अब पंजाब बोर्ड 10वीं के रिजल्ट पर टिकी हुई है। बताया जा रहा कि पंजाब बोर्ड 10वीं के रिजल्ट (PSEB SSC / Matric Results 2018) कुछ दिन बाद जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी भी pseb.ac.in बोर्ड की तरफ से कोई रिजल्ट जारी होने को लेकर कोई सूचना नहीं आयी है।

PSEB 10th Results 2018: Punjab Board Result 2018, PSEB SSC Matric Results 2018 on pseb.ac.in | PSEB 10th Class Results 2018: जानिए कब आएंगे पंजाब बोर्ड 10वीं के रिजल्ट, कैसे करें चेक

PSEB 10th Class Results 2018

मोहाली, 2 मई: पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों की नजर अब पंजाब बोर्ड 10वीं के रिजल्ट (PSEB Results 2018 / Punjab Board Results 2018) पर टिकी हुई है। दो दिन से खबरें आ रहीं थीं कि पंजाब बोर्ड 10वीं के रिजल्ट 1 मई 2018 को जारी किया जाएगा, लेकिन कुछ कारणवश रिजल्ट आज जारी नहीं हो सका। ताजा खबरों की मानें तो पंजाब बोर्ड 10वीं के रिजल्ट 3 मई को जारी किए जा सकते हैं हालांकि यह तारीख भी स्पष्ट नहीं है। क्योंकि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने अभी तक 10वीं के रिजल्ट की तारीख तय नहीं किया है। बता दें कि इस साल पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं/मैट्रिक की परीक्षा 12 मार्च से शुरु हुई थी जो 31 मार्च,2018 तक चला था। वहीं, बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट की पहले ही घोषित कर चुका है। 

क्यों हो रहा है पंजाब बोर्ड 10वीं के रिजल्ट (PSEB Punjab Board Class 10th Results 2018) में देरी

एक खबर के मुताबिक पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने में अभी वक्त लगेगा। दरअसल, रिजल्ट (PSEB Punjab 10th Results 2018) पअभी भी पूरी तरह से तैयार नहीं है। इसे तैयार होने में अभी वक्त लगेगा। ऐसे में छात्रों को संयम बरतने की आवश्यकता है। खबर की मानें तो पंजाब स्कूल एजूकेशन बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई सूचना नहीं है। उनके मुताबिक अभी रिजल्ट तैयार नहीं है। 

पिछले साल 23 मई को जारी हुए थे रिजल्ट 

साल 2017 में पंजाब बोर्ड ने कक्षा 10वीं/मैट्रिक का रिजल्ट 23 मई 2017 को घोषित किया था और 12 वीं इंटर का रिजल्ट 24 मई को दिया था। अगर पिछले साल यानी 2017 के रिजल्ट पर नजर डालें तो  पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 10वीं/ मैट्रिक परीक्षा में 57.50 फीसदी छात्र पास हुए थे और साल 2016 में लगभग 92% छात्र पास हुए थे।

पंजाब बोर्ड 10वीं के रिजल्ट (Punjab Class 10th Results 2018) जारी होने के बाद ऐसे करें चेक

1. छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट (PSEB SSC Result 2018 / PSEB Matric Results 2018) देखने के लि आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर लॉग इन करें।
2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।
4. इसके बाद आपका रिजल्ट (PSEB Class 10th Results 2018 / PSEB SSC Results 2018 / Punjab board matric results 2018) आपके स्क्रीन पर होगा।
5. यहां से आप रिजल्ट (Punjab Board Class 10th Results 2018) की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

पंजाब बोर्ड के बारे में 

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) एक स्कूल बोर्ड है जो चंडीगढ़, भारत में स्थित है।इस बोर्ड की स्थापना 1969 में किया गया था। इस बोर्ड के स्थापना पंजाब सरकार के पब्लिक स्कूलों में पढ़ाए गए पाठ्यक्रम को संचालित के लिए किया गया था। साथ ही यह स्कूलों को छात्रवृत्ति अलावा और पाठ्यपुस्तकों का वितरण व बोर्ड की परिक्षाओं को आयोजित करता है। बोर्ड का मुख्यालय चंडीगढ़ के निकट एसएएस नगर (मोहाली) में स्थित है।

English summary :
PSEB 10th Results 2018: The Punjab School Education Board (PSEB) based in Chandigarh, India came into existence through a legislative enactment in November 1969 for the development and promotion of school. Punjab state board (PSEB) conduct standardized examinations for Class 10th (also known as SSC / Matric) and Class 12th (also known as HSC / Intermediate) in addition to conducting administration of scholarships, and publishing of textbooks.

The Punjab School Education Board (PSEB) is likely to declare the Punjab Board Results 2018 i.e. PSEB Class 10 results 2018 / PSEB Matric Results 2018 / Punjab Board Class 10th Results 2018 on its official website pseb.ac.in in the first week of May 2018.

Students who appeared in class 10th examination needs to wait more for their PSEB Results 2018 / Punjab Board Results 2018. Students can choose their streams as per their inclincation. After the Punjab Class 10 Board results 2018 are declared, students can choose their choice of stream based on their inclination and also their marks in the exam.


Web Title: PSEB 10th Results 2018: Punjab Board Result 2018, PSEB SSC Matric Results 2018 on pseb.ac.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे