PSEB 10th Class Result 2019: लुधियाना की नेहा वर्मा ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर लिस्ट

By स्वाति सिंह | Published: May 8, 2019 01:29 PM2019-05-08T13:29:55+5:302019-05-08T13:29:55+5:30

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र जिसके लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे अब वह इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल, PSEB ने 10वीं का परिणाम (Punjab Class 10th / Matric Result 2019) घोषित कर दिया है।

PSEB 10th Class Result 2019 declared Neha Verma is topper in PSEB 10th 2019 pseb.ac.in | PSEB 10th Class Result 2019: लुधियाना की नेहा वर्मा ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर लिस्ट

नतीजे जानने के लिए सबसे पहले आपको www.pseb.ac.in वेबसाइट पर जाना होगा।

Highlights PSEB ने 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है।लुधियाना की नेहा वर्मा ने 99.54% मार्क्स के साथ टॉप किया है।

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने बुधवार (8 मई) को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही पीएसईबी बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है। लुधियाना की नेहा वर्मा ने 99.54% मार्क्स के साथ टॉप किया है। 

10वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं।

PSEB 10th Result 2019: ऐसे कर सकेंगे आप अपने रिजल्ट चेक


1- नतीजे जानने के लिए सबसे पहले आपको www.pseb.ac.in वेबसाइट पर जाना होगा।

2- यहां आप 10th Result, 2019 पर क्लिक करें

3- इसके बाद एक रिजल्ट पेज खुलेगा। यहां आपको अपना रोल नंबर डालना होगा।

4- रोल नंबर को डालने के बाद सब्मिट करने पर रिजल्ट सामने होगा।

5- परीक्षार्थी अपने रिजल्ट की कॉपी का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रख लें। 

PSEB 10th Result 2019: परीक्षा में बैठे 3.8 लाख छात्र 

PSEB ने इस साल 10वीं की परीक्षाएं 15 मार्च से 2 अप्रैल 2019 तक आयोजित करवाई थीं। इस परीक्षा में हर साल लगभग 5 लाख छात्र बैठते हैं। लेकिन इस साल बताया गया है कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 3.8 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं।  

PSEB ने पिछले साल नौ मई को जारी किया था रिजल्ट

आपको बता दें, पिछले साल PSEB बोर्ड ने नौ मई को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें लुधियाना के श्री हरिकृशनसाहब सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र गुरप्रीत सिंह ने 98 प्रतिशत (कुल 637 अंक) पाकर टॉप किया था। इस साल परीक्षा देने वाले 59.47 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए थे। परीक्षा में कुल 3,68,295 छात्र शामिल हुए थे जिनमें से 2,19,034 पास घोषित किए गए थए। पास होने वाले छात्रों में 1,04,828 लड़कियाँ और 1,04,126 लड़के थे। 

English summary :
The Punjab School Education Board (PSEB) has released the 10th result on Wednesday (May 8th). this year, PSEB Board has issued the list of toppers. Neha Verma of Ludhiana has topped with 99.54% marks.


Web Title: PSEB 10th Class Result 2019 declared Neha Verma is topper in PSEB 10th 2019 pseb.ac.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे