पीएस गोले बने सिक्किम के नए मुख्यमंत्री, समर्थकों के बीच ग्रहण की पद एवं गोपनीयता की शपथ

By भाषा | Published: May 27, 2019 11:38 AM2019-05-27T11:38:35+5:302019-05-27T11:38:35+5:30

स्टेडियम में मौजूद एसकेएम के हजारों समर्थकों ने नेपाली भाषा में शपथ ग्रहण करते समय 51 वर्षीय पार्टी प्रमुख का उत्साहवर्द्धन किया।

PS Golay become CM of Sikkim, oath taking ceremony highlights | पीएस गोले बने सिक्किम के नए मुख्यमंत्री, समर्थकों के बीच ग्रहण की पद एवं गोपनीयता की शपथ

पीएस गोले बने सिक्किम के नए मुख्यमंत्री, समर्थकों के बीच ग्रहण की पद एवं गोपनीयता की शपथ

गंगटोक, 27 मई: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। उन्हें पी एस गोले के रूप में जाना जाता है। राज्यपाल गंगा प्रसाद ने यहां पलजोर स्टेडियम में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

चुनाव मैदान में नहीं उतरने के कारण गोले इस समय राज्य विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। स्टेडियम में मौजूद एसकेएम के हजारों समर्थकों ने नेपाली भाषा में शपथ ग्रहण करते समय 51 वर्षीय पार्टी प्रमुख का उत्साहवर्द्धन किया। पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के वरिष्ठ नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं किया।

2013 में गठित एसकेएम ने 32 सदस्यीय सिक्किम विधानसभा में 17 सीट जीत कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। एसडीएफ को 15 सीटों पर जीत मिली है। एसकेएम ने 24 से अधिक साल तक सत्ता में रहने के बाद चामलिंग सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया।

प्रेम सिंह तमांग उर्फ पीएस गोले सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के दिग्गज नेता और विधायक थे। वो सिक्किम की पवन चामलिंग सरकार में मंत्री भी थे। साल 2009 में उन्होंने चामलिंग की आलोचना करना शुरू कर दिया। 4 फरवरी 2013 को सिक्किम के सोरेंग में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा का गठन किया। इसकी पहली अध्यक्ष बनी भारती शर्मा। इसके बाद सितंबर 2013 में पीएएस गोले के हाथ में एसकेएम की कमान सौंप दी गई और उन्हें पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Web Title: PS Golay become CM of Sikkim, oath taking ceremony highlights

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे