साल के अंत तक स्कूलों, आंगनबाडी केंद्रों में पेयजल पहुंचाएं -रावत

By भाषा | Updated: November 5, 2020 17:45 IST2020-11-05T17:45:49+5:302020-11-05T17:45:49+5:30

Provide drinking water to schools, Anganwadi centers by the end of the year - Rawat | साल के अंत तक स्कूलों, आंगनबाडी केंद्रों में पेयजल पहुंचाएं -रावत

साल के अंत तक स्कूलों, आंगनबाडी केंद्रों में पेयजल पहुंचाएं -रावत

देहरादून, पांच नवंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस वर्ष के अंत तक प्रदेश के सभी स्कूलों एवं आंगनबाडी केंद्रों में पेयजल पहुंचाने का निर्देश बृहस्पतिवार को अधिकारियों को दिया।

जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इस वर्ष दिसंबर के अंत तक सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की उपलब्धता का लक्ष्य पूरा कर लिया जाए।

उन्होंने निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूरा करने के लिए जलसंस्थान और जल निगम को प्रत्येक दिन का लक्ष्य निर्धारित करके काम करने को कहा।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में दिए जा रहे कनेक्शनों में निर्धारित मानकों का पूर्णतः पालन हो और जिलाधिकारी इसकी नियमित निगरानी रखें।

उन्होंने हर घर नल एवं शुद्ध जल के लक्ष्य को जल्द प्राप्त करने के लिए संबधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करने तथा हरिद्वार एवं ऊधमसिंह नगर जिलों में इस दिशा में अधिक ध्यान देने की जरूरत पर भी जोर दिया।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि नये कनेक्शन देने से डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बढ़ जायेगा और इसे देखते हुए प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता में कमी न होने देने के लिए जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण एवं संरक्षण की दिशा में विशेष प्रयास किये जाए।

सचिव नितेश झा ने बताया कि मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 14.26 लाख कनेक्शन दिये जाने हैं जिनमें से अब तक 3.53 लाख कनेक्शन दिये जा चुके हैं और इनमें से भी 1.36 लाख कनेक्शन पिछले केवल छह माह में दिए गए।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष चमोली, देहरादून एवं बागेश्वर में हर घर पानी पंहुचाने का लक्ष्य रखा गया है।

Web Title: Provide drinking water to schools, Anganwadi centers by the end of the year - Rawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे