प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले एक मुख्य मार्ग को अवरूद्ध किया

By भाषा | Updated: December 5, 2020 15:42 IST2020-12-05T15:42:01+5:302020-12-05T15:42:01+5:30

Protesting farmers block a main road connecting Delhi to Noida | प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले एक मुख्य मार्ग को अवरूद्ध किया

प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले एक मुख्य मार्ग को अवरूद्ध किया

नोएडा (उप्र) पांच दिसंबर नये कृषि कानूनों के खिलाफ यहां पिछले पांच दिनों से चिल्ला बार्डर पर धरना दे रहे किसानों ने दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले एक मुख्य मार्ग को भी शनिवार को अवरुद्ध कर दिया।

चिल्ला बार्डर से होकर गुजरने वाला दिल्ली-नोएडा लिंक रोड शनिवार सुबह तक यातायात के लिए खुला हुआ था, जिसे प्रदर्शनकारी किसानों ने इसे पूर्वाह्न करीब 11 बजे अवरूद्ध कर दिया।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) गणेशा साहा ने कहा, ‘‘यह मार्ग आधिकारिक तौर पर बंद नहीं किया गया है और हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं।’’

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, कासगंज, गौतमबुद्ध जैसे जिलों से आए तथा भारतीय किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन (भानु) और भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) जैसे संगठनों से जुड़े किसान यहां बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों के साथ बातचीत करने की मांग की है और कहा कि किसान प्रधानमंत्री के साथ शांतिपूर्वक वार्ता करने के लिए तैयार हैं।

इसी बीच, धरना स्थल पर पहुंचे अतुलेश्वर धाम इंद्रप्रस्थ पीठ के स्वामी योगेश्वर अचार्य महाराज ने कहा कि संत समाज के मंदिरों का निर्वाह किसानों द्वारा किया जाता है। सरकार अगर अपने रुख पर अड़ी रही, तो संत समाज को भी किसानों के साथ आंदोलन में उतरना पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Protesting farmers block a main road connecting Delhi to Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे