कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन
By भाषा | Updated: February 16, 2021 20:24 IST2021-02-16T20:24:00+5:302021-02-16T20:24:00+5:30

कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन
जयपुर, 16 फरवरी मजदूर कार्यकर्ता नवदीप कौर और पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी के विरोध और उनकी रिहाई की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मंगलवार को जयपुर के आंबेडकर सर्किल पर प्रदर्शन किया।
इसमें युवाओं ने ‘युवाओं पर झूठे आरोप लगाना बंद करो, मजदूर कार्यकर्ता नवदीप कौर को रिहा करो, पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को रिहा करो' के नारे लगाए।
इस अवसर पर पीयूसीएल राजस्थान की कविता श्रीवास्तव ने दोनों कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।