ओडिशा के गंजाम जिले में प्रस्तावित रेल डिब्बा कारखाना परियोजना को गति मिलने की उम्मीद

By भाषा | Published: September 4, 2021 03:56 PM2021-09-04T15:56:24+5:302021-09-04T15:56:24+5:30

Proposed Rail Coach Factory project in Odisha's Ganjam district expected to gain momentum | ओडिशा के गंजाम जिले में प्रस्तावित रेल डिब्बा कारखाना परियोजना को गति मिलने की उम्मीद

ओडिशा के गंजाम जिले में प्रस्तावित रेल डिब्बा कारखाना परियोजना को गति मिलने की उम्मीद

रेलवे ने ओडिशा के गंजाम जिले में रेल डिब्बा कारखाना बनाने की करीब एक दशक पुरानी परियोजना की समीक्षा करने का फैसला किया है जिससे वर्षों से लंबित इस परियोजना के एक बार फिर गति पकड़ने की उम्मीद बढ़ी है। यह जानकारी सूत्रों ने दी। रेलवे द्वारा परियोजना की समीक्षा का फैसला रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के ब्रह्मपुर दौरे और इस दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा कारखाना बनाने की मांग दोहराने के कुछ दिन बाद लिया गया है। ब्रह्मपुर के पास सीतापल्ली में रेलडिब्बा कारखाना बनाने की मंजूरी वर्ष 2011-12 में दी गई थी लेकिन डिब्बों की मांग में कमी के चलते रेलवे ने वर्ष 2017 में इस परियोजना को एक तरह से स्थगित कर दिया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया, हालांकि, पूर्व तटीय रेलवे ने हाल में राज्य सरकार को पत्र लिखकर योजना के लिए भूमि तय करने और भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को तेज करने को कहा। सूत्रों ने बताया कि पूर्व तटीय रेलवे ने मई में पत्र लिखकर परियोजना के लिए आवंटित 101.6 एकड़ भूमि के आवंटन को रद्द करने को कहा था लेकिन अब रेलवे ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर मई में लिखे पत्र को रद्द करने को कहा है। जिलाधिकारी विजय कुलांगे ने कहा, ‘‘हमारा कार्य सरकार के निर्देश पर परियोजना के लिए भूमि मुहैया कराना है।’’ उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए पहले ही भूमि चिह्नित की जा चुकी है। ब्रह्मपुर के सांसद चंद्रशेखर साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार को सीतापल्ली में परियोजना लगू करने के लिए कई पत्र लिखे हैं। उन्होंने कहा,‘‘मैंने भी रेल मंत्री से इस परियोजना को लागू करने का अनुरोध किया था।’’ भाजपा की जिला इकाई के पूर्व अध्यक्ष कान्हू चरण पाटी ने कहा कि उन्होंने रेल डिब्बा कारखाना के लिए वैष्णव को ज्ञापन दिया है। ब्रह्मपुर के संगठन फोरम फॉर गंजाम के अध्यक्ष सुधीर राउत ने कहा कि अगर परियोजना पर अमल होता है तो जिले के सैकड़ों लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि गंजाम उन जिलों में है जहां से पलायन होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proposed Rail Coach Factory project in Odisha's Ganjam district expected to gain momentum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे