'मॉब लिंचिंग' के खिलाफ कानून बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा: इमरान प्रतापगढ़ी

By भाषा | Published: September 6, 2021 09:19 PM2021-09-06T21:19:24+5:302021-09-06T21:19:24+5:30

Proposal will be sent to enact law against 'mob lynching': Imran Pratapgarhi | 'मॉब लिंचिंग' के खिलाफ कानून बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा: इमरान प्रतापगढ़ी

'मॉब लिंचिंग' के खिलाफ कानून बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा: इमरान प्रतापगढ़ी

लखनऊ, छह सितंबर कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा है कि विभाग बहुत जल्‍द एक न्यायिक प्रकोष्ठ का गठन करेगा जो अल्‍संख्‍यक समुदाय की समस्याओं का कानूनी रूप से निराकरण कराएगा और मॉब लिंचिंग (भीड़ हत्या) के खिलाफ कानून बनाने के लिए विधानसभा से राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा आयोजित परिवर्तन सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तरह मॉब लिंचिंग (भीड़ हत्या) के खिलाफ कानून बनाने के लिए विधानसभा से राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्‍पसंख्‍यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो मॉब लिंचिंग के खिलाफ़ क़ानून बनायेगी। उन्‍होंने 16 सूत्रीय एक संकल्‍प पत्र जारी किया जिसमें दावा किया गया है कि कांग्रेस सरकार बनने पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) विरोधी आंदोलन में दर्ज मुकदमों को वापस लेगी और उन्हें मुआवजा देगी। साथ ही सपा सरकार के कार्यकाल में हुए सभी दंगों की जांच कराई जाएगी।

इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी धीरज गुर्जर ने प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय का आह्वान किया कि प्रदेश के सच्चे विकास में साझीदार बनना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए कांग्रेस ही एक ऐसा दल है जो सही मायने में प्रदेश को विकास की गति दे सकता है तथा सभी धर्म वर्ग के लोग सुरक्षित रह सकते हैं।

सम्मेलन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने की और कहा कि प्रदेश में मात्र कांग्रेस पार्टी ही है जो जनता के हितों की आवाज उठा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proposal will be sent to enact law against 'mob lynching': Imran Pratapgarhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे