पैगंबर विवाद: दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद पर हुए प्रदर्शन के मामले में दर्ज किया केस, देश भर में तनाव का माहौल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 11, 2022 02:13 PM2022-06-11T14:13:45+5:302022-06-11T14:18:09+5:30

पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद दिल्ली के जामा मस्जिद में हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने की ओर जारी बयान में कहा गया है कि करीब 300 लोगों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Prophet Controversy: Delhi Police registers case in connection with Jama Masjid protest, tension prevails across the country | पैगंबर विवाद: दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद पर हुए प्रदर्शन के मामले में दर्ज किया केस, देश भर में तनाव का माहौल

फाइल फोटो

Highlightsपैगंबर विवाद मामले में दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज कियानिलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद देशभर में बवाल हो रहा हैदिल्ली पुलिस के मुताबिक जामा मस्जिद के बाहर करीब 300 लोगों ने प्रदर्शन किया

दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद देशभर में हो रहे हिंसक विरोध के क्रम में दिल्ली के जामा मस्जिद के पास भी समुदाय विशेष के लोगों ने कड़ा प्रदर्शन किया।

इस संबंध में अब दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। देशभर में हो रहा यह बवाल निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण हो रहा है, जिनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को दिल्ली के जामा मस्जिद समेत पूरे देश में काफी तीव्र विरोध हुए।

दिल्ली पुलिस की ओर से शनिवार को जारी की गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ गिरफ्तारी को लेकर हुए प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 ((लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) का केस दर्ज किया गया।

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, मामले की जांच चल रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डीसीपी श्वेता चौहान ने आगे कहा, ''शुक्रवार को जुमे के दिन जामा मस्जिद में करीब 1,500 लोग नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे। शांतिपूर्ण नमाज खत्म करने के बाद कुछ लोग मस्जिद परिसर के बाहर आकर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ तख्तियां लेकर नारेबाजी करने लगे। इस प्रदर्शन और नारेबाजी में करीब 300 लोगों ने भाग लिया है, जिनकी पहचान का काम हो रहा है।"

दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जामा मस्जिद में हर शुक्रवार को जुमे की नमाज के कारण सुरक्षा के व्यापक इंतमाज किये जाने हैं। यही कारण था कि जामा मस्जिद पर शुक्रवार को जुटी भीड़ को 10 से 15 मिनट के भीतर तितर-बितर कर दिया गया और पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया।

श्वेता चौहान ने कहा कि हम नारेबाजी की घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हमने इस मामले में कुछ संदिग्ध बदमाशों की पहचान की है और हमारी टीमें इस साजिश का पता लगा रही हैं।"

घटना के बाद जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने यह कहते प्रदर्शन से किनारा कर लिया कि वो नहीं जानते कि प्रदर्शनकारी कौन थे। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।

मालूम हो कि निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी काफी गुस्सा है। विवादास्पद टिप्पणी के बाद रविवार को सऊदी अरब, कुवैत, कतर और ईरान जैसे देशों में इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन काफी उग्र हो गया है।

इस मामले में भाजपा ने डैमेज कंट्रोल करते हुए नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया और जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया और साथ ही बयान जारी करते हुए पार्टी ने कहा कि भाजपा सभी धर्मों का समान सम्मान करती है और पार्टी ऐसे किसी बयान का समर्थन नहीं करती है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Prophet Controversy: Delhi Police registers case in connection with Jama Masjid protest, tension prevails across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे